enewsmp.com
Home सीधी दर्पण जन सुनवाई में प्राप्त आवेदनो का समय सीमा मे करे निराकरण......

जन सुनवाई में प्राप्त आवेदनो का समय सीमा मे करे निराकरण......

सीधी(ईन्यूज एमपी)-जन सुनवाई में दूर-दराज के ग्रामीण अंचलो से आये 247 आवेदकों की समस्याओं को कलेक्टर दिलीप कुमार ने ध्यान पूर्वक सुना तथा अधिकारियों को निर्देष दिए कि आवेनकों की समस्याओं का समय-सीमा में गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिष्चित करें। श्री कुमार ने कहा कि लोगो को एक ही समस्या के लिए बार-बार जनसुनवाई में नहीं आना पडे़ यह सुनिष्चित करें।
जन सुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
शुभम् यादव को राज्य बीमारी सहायता का लाभ दिलाने दिए निर्देष - ग्राम पथरौला तहसील मझौली से आए राजेष नामदेव ने बताया कि उनके पुत्र शुभम नामदेव के शरीर में सूजन रहती है और वह इलाज कराने में असमर्थ हैं। कलेक्टर श्री कुमार ने उसकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि शुभम् की जाॅच कराकर राज्य बीमारी सहायता के अंतर्गत प्रकरण तैयार करायें।
सुनीता कोरी का छात्रावास में प्रवेष दिलाने दिए निर्देष - ग्राम जनकपुर तहसील बहरी से आयी सुनीता कोरी ने बताया कि वे पैरो से विकलांग है जिसके कारण विद्यालय आने जाने में समस्या का सामना करना पड़ता है। उसकी पढ़ाई की लगन को देखते हुए कलेक्टर श्री कुमार ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को निर्देष दिए कि सुनीता को छात्रावास में प्रवेष दिलाया जाए जिससे वह विद्यालय के समीप रहकर अच्छे ढंग से पढ़ाई कर सके।
जन सुनवाई में पेयजल संबंधी, सूखा राहत का लाभ दिलाने, प्रसूती सहायता का लाभ दिलाना, राज्य बीमारी सहायता में लाभ दिलाने, इंदिरा आवास योजना अंतर्गत द्वितीय किस्त दिलवाने, बी.पी.एल. मे नाम जोडने, निराश्रित पेंशन, विकलांगता पेन्षन, जमीनी विवाद, सार्वजनिक रास्ता खुलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, सीमांकन एवं शौचालय का भुगतान आदि सम्बन्धी आवेदन प्राप्त हुए।

Share:

Leave a Comment