सपा के दिवंगत पदाधिकारी साधू यादव के परिवार को सपा प्रमुख द्वारा दिये गये दो लाख के सहायतार्थ चेक सौंपने घर पहुंचे भंवर सीधी(ईन्यूज एमपी)- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश अखिलेश यादव जनता के साथ-साथ पार्टी के छोटे से छोटे कार्यकर्ता के लिये संवेदनशील हैं ।कार्यकर्ता के हर दुख में साथ निभाने वाले नेता हैं अखिलेश यादव । उक्त बातें पूर्व विधायक गोपदबनास एवं सपा नेता के.के.सिंह भंवर ने आज समाजवादी पार्टी जिला सीधी के पूर्व महासचिव एवं प्रवक्ता रहे दिवगंत साधू यादव पनवार के घर पहुंच कर उनके परिवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा सहायतार्थ दिये गये दो लाख का चेक प्रदान करते हुये कही । श्री सिंह ने आगे कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव की यही सवेंदनशीलता उन्हें देश के अन्य नेताओं से अलग स्थान देती है । जबकि देखने को मिलता है कि इस उंचाई पर रहने वाले नेता पार्टी के प्रदेश स्तर के ज्यादातर पदाधिकारियों को पहचानते ही नही , तो उनके दुख सुख को जानने और बांटने की बात बहुत दूर है । जबकि उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा अपने पार्टी के जिला स्तर के पदाधिकारी रहे दिवंगत साधू यादव के परिवार की पीड़ा और दुख में सहभागी बन अपनी संवेदना व्यक्त करने के साथ - साथ सरकारी नही व्यक्तिगत आर्थिक सहायता प्रदान कर कार्यकर्ताओं के प्रति अपनी सवेंदनशीलता प्रगट की है । सपा दिवंगत पदाधिकारी साधू यादव के घर आज परिवारजनों को सांत्वना देने पहुंचे पूर्व विधायक गोपदबनास के.के.सिंह भंवर के साथ पूर्व सीधी विधानसभा प्रत्याशी कल्लू जायसवाल ,सपा जिलाध्यक्ष सीधी सत्यभान सिंह सेंगर ,पूर्व सपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह , सपा विधानसभा सीधी अध्यक्ष दिनेश यादव ,पूर्व जनपद उपाध्यक्ष सीधी प्रभात वर्मा , सरपंच ग्राम पंचायत छुहिया अजीत सिंह , ऋषि कुमार सिंह पप्पू , अधिवक्ता राजीव सिंह ,अरुण सिंह सहित दिवंगत साधू यादव के परिवारजन एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे । बाक्स सपा प्रमुख अखिलेश की संवेदनशीलता ने जीता दिल सपा के पदाधिकारी रहे साधू यादव के परिवारजनों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा प्रदान की गई दो लाख की आर्थिक सहायता के लिये आभार ज्ञापित करते हुये कहा कि आज के दौर में जहाँ ज्यादातर पार्टी और उनके मुखिया ,जनप्रतिनिधि आम जनता व कार्यकर्ताओं का उपयोग वोट के स्वार्थ के लिये करते हैं । ऐसे में सपा के मुखिया एवं देश के युवा नेता अखिलेश यादव की अपने कार्यकर्ता के प्रति संवेदनशीलता ने दिल जीत लिया । बाक्स साधू की वजह से अखिलेश यादव से हुई मुलाकात सपा के दिवंगत पदाधिकारी साधू यादव के घर पहुंचे पूर्व विधायक के.के. सिंह भवंर ने दिवंगत श्री यादव को श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि साधू यादव सपा के एक कर्मठ ,संघर्षशील कार्यकर्ता रहे ।आसमयिक उनके निधन से पार्टी को छति हुई है ।सपा पार्टी उनके परिवार के इस दुख में साथ है । श्री सिंह बताया कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात कराने में मुलायम युथ बिग्रेड राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव दुबे के माधयम से साधू यादव और धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कराई ।अखिलेश यादव से इस मुलाकात ने मुझे प्रभावित की और आज मैं पुनः सपा में हूं ।