enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधीःअधर मे लटका शहरी मार्ग, ठेकेदार ने लगाया प्रशासन पर लापरवाही का आरोप.....

सीधीःअधर मे लटका शहरी मार्ग, ठेकेदार ने लगाया प्रशासन पर लापरवाही का आरोप.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-करोड़ो की लागत से बन रहा शहरी मार्ग करीब ढाई साल से निर्माणाधीन चल रहा है , व अभी पूर्ण नही हो सका है जिसके चलते आमजनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है,वही देरी के लिये ठेकेदार द्वारा प्रशासन व संम्बन्धित विभाग को दोषी ठहराया जा रहा है।


बतादें की लगभग 9 किलोमीटर लंम्बा शहरी मार्ग विगत ढाई सालो से अधर मे लटका हुआ है,शहरी मार्ग मे चल रहे निर्माण कार्य के कारण लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है ,लेकिन ठेकेदार की माने तो कार्य मे देरी की वजह कही न कही प्रशासन व कार्य करवा रही एजेंसी पीडब्लूडी है,मेरे द्वारा सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है,अब केवल पुल निर्माण बाकी है,जो जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा,लेकिन प्रशासन व विभाग द्वारा कार्य मे पूरा सहयोग नही किया जाता,छःमहीने देरी से साइड उपलब्ध कराई गई फिर भी हमारे द्वारा डबल मशीन व डबल लेबर लगाकर काम को कराया गया,लेकिन फिर भी पीडब्लूडी द्वारा चार माह से भुगतान नही किया गया है।

बहरहाल संच्चाई क्या है,ये तो प्रशासन व ठेकेदार ही बता सकते है,लेकिन इन दोनो की खीचातानी मे कही न कही आम लोगो को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है।

Share:

Leave a Comment