सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले मे लंम्बित अपराधो व सी एम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक लेते हुये पुलिस कप्तान तरुण नायक द्वारा लगभग 7 घंटे थाना / चौकी प्रभारियों की क्लास ली गई,वही कई प्रभारियों को जमकर फटकार भी लगाई गई है। इस मौके पर जिले के एडिशनल एसपी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बतादे कि नवागत पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधों पर नियंत्रण रखने व कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रारंम्भ से ही पुलिस व्यवस्था पर कसावट रखी गई है,व थानो का औचक निरिक्षण भी किया गया है वही जिले के समस्त थानो मे लंम्बे समय से लंम्बित अपराधो व सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणो को देखते हुये समस्त प्रभारियों की बैठक बुलाकर उन्हे यथा उचित समय से निराकृत करने के निर्देश दिये गये है,व काम के प्रति सजग न रहने वाले अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई गई है। कल सम्पन्न हुई क्राइम मीटिंग के दौरान युवा कप्तान ने सीएम हेल्फ लाइन कि लम्बित 172 शिकायतों पर चर्चा करते हुये मझौली सहित दो अन्य थाना प्रभारियों को जमकर फटकार लगाई है । एडीजी भोपाल के समक्ष एल फोर में लटकी शिकायतें सकून का संकेत नही है , यही कारण है कि सात घंटे तक एसपी साहब ने वन टू वन चर्चाएं की और अपने प्रभारियों के साथ दोपहर का लंच भी ग्रहण किये ।