enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी की तीन शासनधीन स्कूल विवाद के घेरो में....

सीधी की तीन शासनधीन स्कूल विवाद के घेरो में....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले की तीन शासंधीन स्कूल इन दिनों विवाद के घेरे में है शासन द्वारा शासंधीन किये जाने के बाद कर्मचारी मापदंडो को लेकर मामला जहां न्यायलय की गलियारों में गूँज रहा है वही EOW की दहलीज में भी दहाड़ लगा रहा है |

जिला शिक्षा अधिकारी पारस नाथ शुक्ल ने बताया है कि अशासकीय मालवीय उ.मा. विद्यालय नैकिन एवं गुरुकुल कन्या हा.सेकंड्री स्कूल सेमरिया की याचिका साक्ष्य व दस्तावेजों के अभाव में कोर्ट में लंबित हैं जबकि दीनदयाल उ.मा. विद्यालय राजडिहा का मामला EOW तक पहुच चूका है |

ऐसे में यहां पदस्थ कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटका हुआ हैं ण तो उन्हें पात्रता के अनुसार वेतन भुगतान हो रहा है और ण ही उन्हें नैतिक हक़ अर्जित हो रहा है |

शासनाधीन तीनो स्कूलो के कर्मचारियों की नियुक्ति पर भी सवाल मडरा रहे है| स्कूल प्रबंधन द्वारा अनैतिक तरीके से की गयी कर्मचारियों की नियुक्ति पर भी अब बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है|पशोपेश में फंसे DEO तीनो के विवाद को झेल पाते है या नही यह तो वक्त तय करेगा |

Share:

Leave a Comment