सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के गुड़वाधार ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक को आज लोकायुक्त ने दबिश देते हुए रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुसमी जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत गुड़वाधार के रोजगार सहायक अनिल साहू को 3000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। वही मामले की कार्यवाही अभी चल रही है। आपको बता दें कि फरियादी रामावतार साहू से रोजगार सहायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के मामले में रिश्वत की मांग की थी जिस पर फरियादी ने लोकायुक्त को इसकी जानकारी दी।