enewsmp.com
Home सीधी दर्पण रात भर नही आई सीधी के एसपी तरुण नायक को नीद...?

रात भर नही आई सीधी के एसपी तरुण नायक को नीद...?

सचीन्द्र मिश्र (ईन्यूज़ एमपी)- सीधी जिले के एसपी तरूण नायक अपने काम के अनोखे तरीके को लेकर आजकल मीडिया की सुर्खियों में हैं। जिले में बढ़ते अपराधो व अपनी टीम की सतर्कता का रियल्टी टेस्ट करते हुए उन्होंने कल पूरी रात जिले का भ्रमण किया साथ ही कई थानों का औचक निरीक्षण भी किया|

एस पी के औचक निरिक्षण के दौरान थानो का नजारा देखने लायक था।बिना किसी सुचना के जब आधी रात एस पी साहब थानों में पहुचे तो उन्हें कई बातो की वास्तविकता पता चली,और एक थाने में तो काफी अफरा-तफरी मच गई फिर क्या थोड़ी ही देर में थाना प्रभारी भी थाने में पहुंच गए। जिन्हें एस पी द्वारा आवश्यक निर्देश देते हुए अपने कार्यो के प्रति सजगता बरतने के आदेश दिए गये|

मालूम हो कि सीधी जिले में बढ़ते जा रहे अपराध पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधिकारी इन दिनों काफी सतर्कता बरत रहे हैं।
लेकिन कही कोइ चूक न रह जाये अथवा पुलिस अपने कार्यो के प्रति कितनी सजग है, क्षेत्र में कहां क्या चल रहा है, कसावट की जरूरत कहा है एन सब बातो का जायजा लेने के फेर में बीती रात सीधी एस पी तरुण नायक को नींद शायद यही कारन रहा की जिले के एक छोर से दुसरे छोर तक उनके द्वारा रात्रि भ्रमण व थानों का औचक निरिक्षणकिया गया | खैर एस पी ने तो जिले में कानून व शांति व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नींद को दर किनार कर बता दिया की कार्य के प्रति समर्पण क्या होता है लेकिन अब आधीनास्ठो को भी नींद से दूरी बनाने की आदत दाल लेनी चाहिए क्या पता कब साहब का निरिक्षण हो जाये....?

हलाकि देखा जाये तो नवागत SP तरुण नायक ने जब से जिले की कमान संभाली है तब से व्यवस्था में कसावट डालनी शुरू कर दी है, एकाध अपवादों को छोड़ दिया जाये तो जिले में शांति है, रेत माफियाओ, अवैध शराब के ठिकाने बंद हो गये है जिले में सक्रिय अपराधी गुम हो चुके है वहीं अपराधों पर अंकुश लग चुका है, लंबित मामलों को भी निपटाने में तेजी आई है साथ ही आरोपियों की धरपकड़ में भी तेजी आई है।लेकिन कही न कही और कसावट की जरूरत को महसूस करते हुए एस पी ने यह कदम उठाया है |




ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि एसपी के इस तरह के प्रयासों से सीधी जिले में अपराध पर रोकथाम लगाने में कितनी मदद मिलती है।

Share:

Leave a Comment