सीधी(ईन्यूज एमपी)-जिले के लहिया ग्राम पंचायत से आये लगभग डेढ़ सौ लोगो ने कलेक्टर जनसुनवाई मे दबंगों की शिकायत की है कि उन्हें शासकीय जमीन पर प्रधानमंत्री आवास बनाने से रोका जा रहा है। ग्रामीणो द्वारा बताया गया की हम भूमिहीन है व आवास हीन है ,शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास निर्माण के लिये हमे भूमि आवंटित की गई है लेकिन कुछ दबंगों द्वारा आवास निर्माण मे रोडा अटकाया जा रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर कलेक्टर दिलीप कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुये अधिकारियों की टीम गठित कर जांच के आदेश दिये गये है।