enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी की उज्ज्वला में धू...धू की आवाज, प्रताप गैस एजेंसी का मामला.....

सीधी की उज्ज्वला में धू...धू की आवाज, प्रताप गैस एजेंसी का मामला.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- आदिवासी बाहुल्य सीधी जिले की जनमानस के उत्थान के लिए सरकार चाहे जितनी योजनायें संचालित करे वह सब नाकाम है , प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत प्रताप गैस एजेंसी द्वारा वितरित किये जा रहे LPG कनेक्सन में धू... धू यानी भ्रष्टाचार की खनक सुनाई दे रही है |

एस आशय का आरोप लगते हुए एडवोकेट अरुणोदय द्विवेदी ने बताया है की प्रताप गैस एजेंसी सीधी द्वारा अब तक वितरित किये गये 17700 से अधिक LPG गैस कनेक्सन दलालों के चंगुल में फासी है सरकारी आकड़ो के अनुसार जमीनी हकीकत केवल सात से आठ हजार तक सीमित है , दलालों के माध्यम से हजार -हजार रूपये वसूले जाने की पुष्टि के आरोपों पर कितनी सच्चाई है यह तो जांच के उपरान्त ही सिद्ध हो पायेगा, लेकिन इतना जरूर है कि प्रधानमंत्री की उज्ज्वला योजना एजेंसी प्रबंधन की मुठ्ठी में वास कर रही है | सरकारी आकड़ो और जमीनी हकीकत की उच्च स्तरीय जांच की जाये तो सीधी में एक बड़ा LPG घोटाला उजागर हो सकता है |

Share:

Leave a Comment