enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सरकार विरोधी किसी भी धरना प्रदर्शन का हिस्सा ना बने अध्यापक -विजय

सरकार विरोधी किसी भी धरना प्रदर्शन का हिस्सा ना बने अध्यापक -विजय

सीधी(ईन्यूज एमपी) -आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने कहा कि प्रांताध्यक्ष भरत पटेल की अगुवाई में अध्यापक हितों के लिए किए गए प्रयासों से सरकार द्वारा वर्ष 2015 के बाद प्रदेश के अध्यापक संविदा शिक्षक गुरुजी संवर्ग के हितार्थ अनेक निर्णय लिए गए हैं जिससे हम सबके आर्थिक स्थिति में भी क्रमशः काफी सुधार हुआ है। अब मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के अध्यापक संविदा शिक्षक गुरुजी संवर्ग को शिक्षक संवर्ग में शामिल करने जा रही है , हमें शिक्षा विभाग का शासकीय कर्मचारी बनाने जा रही है , अध्यापक संवर्ग से शिक्षक संवर्ग में शामिल करने के बाद भी अध्यापक संवर्ग में लागू नियमों के अनुसार प्रथम नियुक्ति दिनांक से ही वरिष्ठता की गणना कर रही है , राज्य के अन्य शासकीय कर्मचारियों की भांति वेतनमान सहित सेवा सुविधाएं प्रदान करने का निर्णय ले चुकी है , लंबित अध्यापक संवर्ग के स्थानांतरण आदेश जारी करने के प्रयास कर रही है , प्रदेश के अध्यापक संवर्ग का शिक्षक संवर्ग में संविलियन पश्चात जुलाई माह से ही प्रतिमाह 4000 से ₹8000 वेतन में बढ़ोतरी होने वाली है तब ऐसे में विगत 15 - 20 वर्ष से शिक्षा कर्मी संविदा शिक्षक और फिर अध्यापक संवर्ग की नेतागिरी करने वाले विगत 15 -20 वर्ष इस संवर्ग का अपने अलग-अलग संघ संगठनों के माध्यम से सिर्फ नेतागिरी करने वाले अब अध्यापक संविदा शिक्षक गुरुजी संवर्ग के हितार्थ लंबित आदेशों को रुकवाने में लगे हुए हैं इनके ऐसे कृत्यों की आजाद अध्यापक संघ घोर निंदा करता है । प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने कहा कि हम सब प्रदेश सरकार और यशस्वी मुख्यमंत्री पर भरोसा रखें कि हमारे संवर्ग के हितार्थ जो आदेश होंगे वह हमारे संवर्ग के लिए लाभप्रद सिद्ध होंगे ।आजाद अध्यापक संघ अपने सभी पदाधिकारियों से अपील करता है कि आप सभी अपने संवर्ग के हितार्थ लंबित आदेशों के जारी होने का इंतजार करें और सरकार विरोधी किसी भी धरना प्रदर्शन का हिस्सा ना बने।

Share:

Leave a Comment