enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बिजली बिल के सरलीकरण एवं बिल माफी के लिए विशेष शिविर प्रारंभ.........

बिजली बिल के सरलीकरण एवं बिल माफी के लिए विशेष शिविर प्रारंभ.........

सीधी(ईन्यूज एमपी)-कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि. वि. क. लि. आर पी मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण ( संबल) योजना 2018 के तहत पंजीकृत असंगठित श्रमिको के मासिक बिलो को सरल करने के लिए सरल बिजली बिल योजना एवं इन उपभोक्ताओं के साथ बीपीएल उपभोक्ताओं के लिए मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना 2018 के क्रियान्वयन के लिए योजनाओ से सम्बंधित पात्र हितग्राहियो को चिन्हित करने के लिए सीधी जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन दिनांक 25 जून से 10 जुलाई तक किया जा रहा है।
श्री मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम 2018 के लिए उपभोक्ता का बीपीएल श्रेणी या असंगठित श्रमिक श्रेणी में शासन के संबंधित विभाग मे पंजीयन होना आवश्यक है। सरल बिजली बिल स्कीम के लिए उपभोक्ता का असंगठित श्रमिक श्रेणी में शासन के श्रम विभाग में पंजीयन होना आवश्यक है। योजनाओ का लाभ लेने के लिए समस्त पात्र उपभोक्ता बीपीएल कार्ड, श्रमिक पंजीयन की जानकारी, परिवार की समग्र आईडी, आधार कार्ड, बिजली बिल की कॉपी के साथ शिविर में या नजदीकी वितरण केंद्र में जाकर अपना नामांकन करवा सकते है। श्री मिश्रा ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि योजनाओ का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए निर्धारित समयावधि मे जल्द से जल्द अपना नामांकन कराएं। एवं आवेदन करते समय पावती लेना अनिवार्य रूप से सुनिष्चित करें।
दिनांक 25 जून 2018 को विद्युत वितरण केन्द्र अमिलिया अंतर्गत ग्राम पंचायतों बीछी, गोपला, करौंदिया, विद्युत वितरण केन्द्र बहरी अंतर्गत ग्राम पंचायतों दुअरा कला, देवरी, पोखरा, वि.वि.केन्द्र कुचवाही अंतर्गत ग्राम पंचायतों बेदुआ, कोचिला, वि.वि.केन्द्र पटपरा अंतर्गत पटपरा, वि.वि.केन्द्र चुरहट अंतर्गत बड़खरा 740, वि.वि.केन्द्र बघवार अंतर्गत षिकारगंज, वि.वि.केन्द्र रामपुर नैकिन अंतर्गत भितरी, वि.वि.केन्द्र मवई अंतर्गत डिहुली, वि.वि.केन्द्र खड्डी अंतर्गत मोहनी, वि.वि.केन्द्र हनुमानगढ़ अंतर्गत अकौरी, वि.वि.केन्द्र सेमरिया अंतर्गत कुबरी वि.वि.केन्द्र मझौली अंतर्गत दुबरी कला, वि.वि.केन्द्र मड़वास अंतर्गत नारो, कंजवार, सहिजनहा,खजुरिहा, वि.वि.केन्द्र निवास अंतर्गत कारी, वि.वि.केन्द्र नेबूहा अंतर्गत भगोहर, चैफाल कोठार वि.वि.केन्द्र सीधी ग्रामीण अंतर्गत मोहनिया कला, रामपुर एवं वि.वि.केन्द्र सीधी शहर-2 अंतर्गत बटौली में षिविर आयोजित होगा।
दिनांक 26 जून को विद्युत वितरण केन्द्र अमिलिया अंतर्गत ग्राम पंचायतों नेवारी, बगदरा, बहरी अंतर्गत भरई, भितरी, भनमारी, कुचवाही अंतर्गत बेल्हा, पटपरा अंतर्गत पटौंहा, चुरहट अंतर्गत बड़खरा 734, बघवार अंतर्गत मऊं, रामपुर नैकिन अंतर्गत पटेहरा, मवई अंतर्गत कुषपरी, खड्डी अंतर्गत चकड़ौर, हनुमानगढ़ अंतर्गत मड़वा, सेमरिया अंतर्गत पोड़ी, मझौली अंतर्गत बोदारी टोला, चमराडोल, मड़वास अंतर्गत गिजवार, धुआडोल, चंदोहीडोल, जोड़ौरी, निवास अंतर्गत कुचवाही, नेबूहा अंतर्गत तिलवारी, दरिया, सीधी ग्रामीण अंतर्गत अमरवाह, बघवारी एवं सीधी शहर-2 अंतर्गत पड़िया कला में षिविर आयोजित होगा।
दिनांक 27 जून को विद्युत वितरण केन्द्र अमिलिया अंतर्गत ग्राम पंचायतों फुटहड़वा, बकिया, बड़ागांव, बघौड़ी, बघोर, बहरी अंतर्गत पैगमाआबाद, पोखरा, रामडीह, कुचवाही अंतर्गत बमुरी, पटपरा अंतर्गत उकरहा, चुरहट अंतर्गत बड़खरा 786, बघवार अंतर्गत खारा, रामपुर नैकिन अंतर्गत मऊ, मवई अंतर्गत लकोंड़ा, खड्डी अंतर्गत रतवार, हनुमानगढ़ अंतर्गत नौंगवा, सेमरिया अंतर्गत बरिगंवा नं.-2, मझौली अंतर्गत पोड़ी, तिलवारी, मड़वास अंतर्गत गिजवार, टिकरी, दरिया, नदहा, मझिगवां, निवास अंतर्गत कुसेड़ी, नेबूहा अंतर्गत नेबूहा पष्चिम, नेबूहा, सीधी ग्रामीण अंतर्गत बंजारी, भमरहा एवं सीधी शहर-2 अंतर्गत पडै़निया में षिविर आयोजित होगा।
दिनांक 28 जून को विद्युत वितरण केन्द्र अमिलिया अंतर्गत ग्राम पंचायतों बांकी, बलैया, बमुरी,अमिलिया, बहरी अंतर्गत समरदह, सरदा, शैरपुर, कुचवाही अंतर्गत पोखड़ौर, पटपरा अंतर्गत पड़रिया कला, चुरहट अंतर्गत अपरपुर, बघवार अंतर्गत कपुरी कोठार, रामपुर नैकिन अंतर्गत अगड़ाल, मवई अंतर्गत टीकट खुर्द, खड्डी अंतर्गत बरौं, हनुमानगढ़ अंतर्गत अमिलहा, सेमरिया अंतर्गत सेमरिया, मझौली अंतर्गत मेड़रा, धनौली, मड़वास अंतर्गत पथरौला, सिकरा, सिलवार, अमगांव, अमरौला, निवास अंतर्गत महुआगांव, नेबूहा अंतर्गत बहेरा पष्चिम, बैरिहा पष्चिम, सीधी ग्रामीण अंतर्गत भेल्की खुर्द, डेम्हा एवं सीधी शहर-2 अंतर्गत विजयपुर में षिविर आयोजित होगा।
दिनांक 29 जून को विद्युत वितरण केन्द्र अमिलिया अंतर्गत ग्राम पंचायतों मुर्दाडीह, श्रवारी, बिठौली, बहरी अंतर्गत सोनतीर पटेहरा, तरका, खैरा, कुचवाही अंतर्गत मझरेठी कोठार, पटपरा अंतर्गत बढ़ौना, चुरहट अंतर्गत बड़ोखर, बघवार अंतर्गत मझिगवां, रामपुर नैकिन अंतर्गत डिठौरा, मवई अंतर्गत धुम्मा, खड्डी अंतर्गत मौरा, हनुमानगढ़ अंतर्गत बेल्दह, सेमरिया अंतर्गत रामगढ़, मझौली अंतर्गत ताला, नेबूहा, मड़वास अंतर्गत वस्तुआ, भदौरा, भगवार, चिनगवाह, ददरी, निवास अंतर्गत हर्दी, नेबूहा अंतर्गत बैरिहा पूर्व, बरम्बाबा, सीधी ग्रामीण अंतर्गत डेम्हा, धनखोरी, गाड़ा बबन सिंह में षिविर आयोजित होगा।
दिनांक 30 जून को विद्युत वितरण केन्द्र अमिलिया अंतर्गत ग्राम पंचायतों चमरौहा, चितांग, चितवरिया, बहरी अंतर्गत डढ़िया, तेंदुहा नं.-1, सिहौलिया, कुचवाही अंतर्गत जनकपुर, पटपरा अंतर्गत सलैया, चुरहट अंतर्गत भेल्की 822, बघवार अंतर्गत अमलई, रामपुर नैकिन अंतर्गत घटोखर, मवई अंतर्गत षिवपुरवा नं.-2, खड्डी अंतर्गत अहिरान टोला, हनुमानगढ़ अंतर्गत बोकरो, सेमरिया अंतर्गत मनकीसऱ, मझौली अंतर्गत ठोंगा, सिरौला, मड़वास अंतर्गत देवा, धुपखड़, दुआरी, गेवटा, गाजर, निवास अंतर्गत निगरी, नेबूहा अंतर्गत बरमानी, शठा, सीधी ग्रामीण अंतर्गत गाड़ा लोलर सिंह, जमोड़ी कला में षिविर आयोजित होगा।
दिनांक 01 जुलाई को विद्युत वितरण केन्द्र अमिलिया अंतर्गत ग्राम पंचायतों डमक, डिहुली, डिहुली खास नं.-3, बहरी अंतर्गत पतुलखी, पथरौही, पटेहरा कोठार, हटवा, कुचवाही अंतर्गत मड़वा, पटपरा अंतर्गत खोरवा टोला, चुरहट अंतर्गत बूसी, बघवार अंतर्गत बाघड़ धवैया, रामपुर नैकिन अंतर्गत घुंघुटा, मवई अंतर्गत मवई, खड्डी अंतर्गत बडेसर, हनुमानगढ़ अंतर्गत चंदरेह, सेमरिया अंतर्गत बढ़ौरा़, मझौली अंतर्गत पनिहा, दादर, मड़वास अंतर्गत गोतरा, गौड़ाधर, हर्दी, कमछ, निवास अंतर्गत निवास, नेबूहा अंतर्गत चैफाल खुर्द, चैफाल पवाई, सीधी ग्रामीण अंतर्गत जमोड़ी सेंगरान में षिविर आयोजित होगा।

Share:

Leave a Comment