सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने नशीले पदार्थों तथा मद्यपान सेवन की रोकथाम के लिए नषामुक्ति अभियान अंतर्गत जनजागृत रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपसंचालक सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग माला त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. व्ही.बी. सिंह बाघेल सहित बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित रहें। समाज के सभी वर्गों में बढ़ती हई मद्यपान सेवन तथा विभिन्न प्रकार के मादक पदार्थों के नषा सेवन प्रवृत्ति की रोकथाम के लिये इसके दुष्परिणामों से समाज को अवगत कराने के लिए विभिन्न कार्यक्रम का अयोजन प्रभातफेरी, संगोष्ठी प्रदर्षनी मानव श्रृंखला एवं कलापथक दल द्वारा नषामुक्ति क्षेत्र में गीत संगीत कार्यक्रम का आयोजन पूजा पार्क सीधी में 26 जून 2018 को प्रातः 7 बजे एकत्रित होकर चरणबद्ध तरीके से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। साथ ही उक्त कार्यक्रम जनपद पंचायत, नगर पालिका परिषद्, एवं ग्राम पंचायतों में भी शासन निर्देषानुसार आयोजित किए जाएगे। कार्यक्रम आयोजन में सर्वप्रथम प्रभातफेरी पूजापार्क से लालता चैक, लालता चैक से हनुमान मंदिर से कोतवाली मार्ग से होते हुये सम्राट चैराहा, सम्राट चैराहा से पूजा पार्क वापस अवेगी इसके पष्चात पूजापार्क सीधी में अन्य कार्यक्रम आयोजित किये जावेंगे।