enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर ने किया नर्सिंग हाॅस्टल का निरिक्षण, व्यवस्था सुधारने के दिये निर्देष.....

कलेक्टर ने किया नर्सिंग हाॅस्टल का निरिक्षण, व्यवस्था सुधारने के दिये निर्देष.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी को नर्सिंग हाॅस्टल में व्यवस्था सुधारने के निर्देष दिये है।
श्री कुमार ने बताया कि 22 जून 2018 को जिला सीधी मुख्यालय स्थित नर्सिंग हाॅस्टल मे संचालित मेस में तैयार सब्जी एवं भोजन करने से 20-22 छात्राएं बीमार हुई और उन्हे तत्काल जिला चिकित्सालय सीधी में भर्ती कराया जाकर उपचार कराया गया। प्राथमिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि कनखजुरा के सब्जी में मरे होने से यह घटना घटित हुई। यह अत्यधिक दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्री कुमार ने निर्देष दिए है कि मेस संचालक से मेस संचालक का काम तत्काल बंद करा कर भोजन की वैकल्पिक व्यवस्था प्रारंभ कराई जाये। यदि अभी टेंडर समाप्त नहीं हुआ है तो टेंडर समाप्त कर नवीन टेंडर जारी करने की कार्यवाही करें। इसी प्रकार हाॅस्टल वार्डन की भी जिम्मेदारी होती है कि हाॅस्टल में सभी व्यवस्थायंे दुरूस्त हो किंतु वार्डन के द्वारा समुचित निगरानी नहीं रखने के कारण यह घटना घटित हुई है। तत्काल वार्डन को हटाकर किसी अन्य को प्रभार दिलाया जाये। इसके साथ ही नर्सिंग हाॅस्टल का भवन किराये का है अतः हाॅस्टल भवन के पानी के टैंक की साफ सफाई कराई जाये। छात्राओं के लिए शुद्व पेयजल की व्यवस्था कराई जाये।

Share:

Leave a Comment