enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बीएलओ 30 जून तक करें घर-घर सत्यापन.......

बीएलओ 30 जून तक करें घर-घर सत्यापन.......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सीधी दिलीप कुमार ने आदेष जारी किया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार निर्वाचक नामांवली का विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2018 के कार्यक्रम प्री-रिवीजन गतिविधियों के अंतर्गत बीएलओ द्वारा फील्ड सत्यापन की घर-घर जाकर 30 जून तक पूर्ण करें।
निर्वाचन अधिकारी ने जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्र उपखण्ड अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 76-चुरहट, 77-सीधी, 78-सिहावल और 82 - धौहनी अनुसूचित जनजाति को निर्देषित किया है कि फोटो निर्वाचक नामंावली का द्वितीय विषेष पुनरीक्षण 2018 का सत्यापन 30 जून तक निरंतर कराया जाना सुनिष्चित करें।
आयोग के निर्देषानुसार निर्धारित अवधि में बीएलओ रजिस्ट्रर में दर्ज प्रविषिष्टयों के भौतिक सत्यापन एवं परिवार के मुखिया से जानकारी प्राप्त सत्यापन करवायेगें। इसके अतिरिक्त चार विन्दुओं की जानकारी में अपंजीकृत प्राप्त नागरिक 01 जनवरी 2018, संभावित निर्वाचक 01 जनवरी 2019, एकाधिक प्रविषिष्ट/मृत निर्वाचक/स्थाई स्थानांतरित निर्वाचक एवं निर्वाचक नामांवली प्रविषिष्टयों में सुधार करेंगे। मैदानी सत्यापन के पूर्ण होेने पर प्रत्येक बीएलओ से संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से प्रमाण पत्र लिया जायेगा और विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से प्रमाण पत्र लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा 03 जुलाई 2018 तक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को प्रस्तुत करेंगे।

Share:

Leave a Comment