सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले मे जगह-जगह कुकुरमुत्ते की तरह संचालित स्कूलों के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी पारस नाथ शुक्ला द्वारा बताया गया कि बीआरसीसी की रिपोर्ट के आधार पर पहले तो मान्यता जारी कर दी गई, किंतु जब भौतिक सत्यापन कराया गया तब ये स्कूल शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत निर्धारित मापदंड पर खरी नहीं उतरी, मानदंड पूर्ण करने के लिए समय भी दिया गया, उस दौरान भी निजी स्कूल मानदंडों की पूर्ति करने मे सफल नहीं रही, जिस पर जारी की गई मान्यता को वापस ले लिया गया है। बताते चलें कि जिले की कुल 142 स्कूलों को जारी की गई मान्यता वापस ली गई है। जिसमें सीधी विकासखंड अंतर्गत 46, रामपुर नैकिन 33, सिहावल 24, मझौली 25 तथा कुसमी विकासखंड की 14 निजी स्कूलों की मान्यता वापस ली गई है। मान्यता वापस लेने के बाद हिदायत दी गई है कि इसके बाद भी यदि स्कूल का संचालन पाया जाता है तो स्कूल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अभिभावकों को भी सूचित किया गया है कि वे इन स्कूल से अपने बच्चों की टीसी कटाकर दूसरे स्कूल मे प्रवेश दिलाना सुनिश्चित करें। सीधी विकासखंड मे इन स्कूलों की वापस हुई मान्यता सीधी विकासखंड अंतर्गत संचालित 46 निजी स्कूलों की मान्यता वापस ली गई है। जिसमें सरस्वती ज्ञान मंदिर मिश्रा कॉलोनी, सरस्वती ज्ञान मंदिर नूतन कॉलोनी, शिवराज स्मृति विद्यालय पुलिस लाइन, बाल जागृति शिक्षा मंदिर सुभाष नगर, सार्इं गजान पब्लिक स्कूल सिरसी, सरस्वती शिशु मंदिर चिलरीकला, महिमा ज्ञानमंदिर चरहाई धुम्मा, नवज्योति सरस्वती ज्ञान मंदिर बरिगवां, राव चैरीशाह लकोड़ा, सरस्वती शिशु मंदिर मवई, सांई कृपा शिशु मंदिर बिसुनी टोला, महावीर स्मृति विद्यालय पडख़ुरी, सरस्वती ज्ञान मंदिर कमर्जी, सरस्वती विद्या मंदिर पटपरा, देव माध्यमिक विद्यालय खिरखोरी, सरस्वती शिशु मंदिर सुकवारी, आदर्श नव ज्योति माध्यमिक शाला सेमरिया, बाल जागृति शिक्षा मंदिर सेमरिया, दीपा पब्लिक स्कूल बढ़ौरा, जय मां शारदे कुबरी, न्यू प्रज्ञा एकेडमी सेमरिया, विवेक ज्योति मिडिल स्कूल सेमरिया, स्वाती पब्लिक स्कूल सेमरिया, रोशनी पूर्व माध्यमिक विद्यालय बढ़ौरा, आनंद पूर्व माध्यमिक विद्यालय सीधी, चित्रांश आरके मेमोरियल सीधी, सरस्वती ज्ञान मंदिर सीधी खुर्द, सरस्वती ज्ञान मंदिर सीधी खुर्द, सरस्वती शिक्षा मंदिर महराजपुर, अनुपमा विद्या मंदिर सीधी, आदर्श बाल शिक्षा निकेतन कुकुड़ीझर, राजेंद्र मनोरमा स्मृति विद्यालय सीधी, ज्ञानोदय विद्या मंदिर सीधी, इंडियन पब्लिक स्कूल बगैहा, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चौफाल पवाई, बाल भारती मार्डन स्कूल कमर्जी, शिव शिशु विद्या मदिर कोल्हूडीह, करूणा पब्लिक स्कूल पटपरा, जेंटल सेंपर्स पब्लिक स्कूल पडख़ुरी, श्रीराम सेट एनलाइस स्कूल ऐंठी, श्रीसांई पब्लिक स्कूल ऐंठी, इंडियन पब्लिक स्कूल सेमरिया, पब्लिक पूर्व मावि सेमरिया, सचिन पब्लिक स्कूल बरिगवां, न्यू विद्या पब्लिक स्कूल सेमरिया, ज्ञान शिक्षा एकेडमी सेमरिया, सरस्वती अमर ज्योति विद्या मंदिर सीधी, शिव मंदिर कुकुड़ीझर शामिल हैं। सिहावल की 24 विद्यालयों पर कार्रवाई सिहावल विकासखंड अंतर्गत संचालित 24 विद्यालयों के खिलाफ मान्यता वापस लेने की कार्रवाई की गई है। जिसमें गोपाल बाल विद्या निकेतन पहाड़ी, त्रिभुवन ग्रुप आफ एजुकेशनल टेक्रोलाजी अमरपुर, ज्योति प्रभा स्कूल सिहावल, दिब्य पब्लिक स्कूल सिहावल, उत्तम कानवेंट स्कूल अमिलिया, सरस्वती शिशु मंदिर गेरूआ, आरके पब्लिक स्कूल डोल, सरस्वती बाल विद्या मंदिर मयापुर, सरस्वती शिशु मंदिर पोखरा, साक्षी शिक्षा निकेतन बिठौली, सरस्वती शिशु मंदिर सोनवर्षा, सरस्वती शिशु मंदिर पहाड़ी, सरस्वती ज्ञान मंदिर हटवा बरहा टोला, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल हटवा टोला, सरस्वती ज्ञान मंदिरा कुदौरा, विवेकानंद एकेडमी मयापुर, सरस्वती शिशु मंदिर कुचवाही, महाकालेश्वर विद्या मंदिर पोखरा, उदय शिशु मंदिर डमक, सरस्वती ज्ञान मंदिर सोनवर्षा, सरस्वती शिशु मंदिर पहाड़ी, सरस्वती शिशु मंदिर उकसा सुपेला, लोकनाथ मेमोरियल देउगांव, सरस्वती ज्ञान मंदिर चितवरिया, नीलकंठ स्कूल कुचवाही शामिल हैं। रामपुर नैकिन की 33 निजी शालाओं की मान्यता वापस रामपुर नैकिन विकासखंड अंतर्गत संचालित अटल विद्या भारती भितरी, दिब्या फांउडेशन पब्लिक स्कूल पैपखरा, सरस्वती शिशु मंदिर डिठौरा, आरएस पब्लिक स्कूल पडख़ुरी कोठार, सरस्वती शिशु मंदिर हनुमानगढ़, शिव कृष्णा स्कूल अकौरी, बाल जागृति शिक्षा मंदिर रामपुर नैकिन, सरस्वती शिशु मंदिर ढडिया, अजय मिडिल स्कूल पडख़ुरी, तिलक पूर्व माध्यमिक विद्यालय नकवेल, टैलेंट एकेडमी चुरहट, एंगिल पलवार स्कूल गनौर, अंत्येस्वर पब्लिक स्कूल पिपरांव, रीबो ग्लोबल एकेडमी रामपुर नैकिन, जेटल सेपर्स मोहनिया, शिवम शिक्षण संस्थान शिकारगंज, ज्ञान विद्यापीठ रैदुअरिया, जेटल पब्लिक स्कूल रामपुर नैकिन, गुरूकुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर नैकिन, इंडियन पब्लिक स्कूल घटोखर, सरस्वती ज्ञान मंदिर रामपुर नैकिन, ज्ञान गंगा पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिकारगंज, माडल ट्राइवल मिडिल स्कूल बाघड़ धवैया, ज्योती इंग्लिस मीडियम स्कूल रामपुर नैकिन, इंडियन चिल्ड्रेन स्कूल भैंसरहा, बाल विद्यामंदिर चकरौड़, लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल एकेडमी चुरहट, गणपति पूर्व माध्यमिक विद्यालय बोकरो, कामदगिरि विद्यापीठ पोस्ता, आदर्श सरस्वती ज्ञानमंदिर घुंघटा, बंदेमातरत शिशु पूर्व माध्यमिक विद्यालय रामपुर नैकिन, कलावती मिडिल स्कूल कुशमहर, प्रज्ञा शिक्षा मंदिर नैकिन, महिमा ज्ञान विकास मंदिर चुरहट शामिल हैं। मझौली के 25 विद्यालयों पर कार्रवाई मझौली विकासखंड अंतर्गत जय मां कालिका आदिवासी विकलांग आश्रम ताला, इंडियन पब्लिक स्कूल ताला, सरस्वती ज्ञान मंदिर ताला, ललित शिशु मंदिर दादर, सरस्वती शिशु मंदिर महखोर, जय मां शारदे विद्यालय टिकरी, रामरतन शिशु मंदिर खड़ौरा, आरएन पब्लिक स्कूल नदहा, सरस्वती शिशु मंदिर जोवा, शिक्षा इंटरनेशनल स्कूल मझौली, मां सरस्वती प्राथमिक शाला गजरी, अंबिका पब्लिक स्कूल तिलवारी, मीना पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैंसवाही, प्रभा मिडिल स्कूल जमुआ, ओम पब्लिक स्कूल पांड़, ओम पब्लिक स्कूल मझौली, विंध्या दीपिका एकेडमी मझौली, विंध्या सागर एकेडमी ताला, सरस्वती शिशु मंदिर जोगी पहाड़ी, गंगा पब्लिक स्कूल पथरौला, एकलव्य पब्लिक स्कूल परिसिली, इंडियन पब्लिक स्कूल लोहझर, संस्कार भारती एकेडमी जमुआ नं.-१ शामिल हैं। कुसमी मे 14 शालाओं पर कार्रवाई कुसमी विकासखंड अंतर्गत सरस्वती शिशु मंदिर जूरी, ज्ञान सरोवर पब्लिक स्कूल कुसमी, सरस्वती शिशु मंदिर कुसमी, सरस्वती शिशु मंदिर टमसार, आदर्श शिशु मंदिर छुहिया टोला, सक्ती शिव मंदिर करहिल, गुरूकुल पब्लिक स्कूल भदौरा, आदर्श बाल भारती कतरवार, हंसवाहिनी विद्या मंदिर भदौरा, सरस्वती शिशु मंदिर गोतरा, सरस्वती ज्योति शिक्षा मंदिर बस्तुआ, सरस्वती ज्ञान मंदिर उमरिया शामिल हैं।