enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीटू ने खोला अल्ट्राटेक के खिलाफ मोर्चा.......

सीटू ने खोला अल्ट्राटेक के खिलाफ मोर्चा.......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सीधी जिले में स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड प्लांट मझिगवां बघवार में कार्यरत सीमेंट मजदूर संघ (सीटू)ने समान कार्य समान वेतन व एनी मांगो को लेकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है |

सीटू के रीवासंभाग के अध्यक्ष गिरिजेश सिंह सेंगर ने बताया की अपनी मानगो को लेकर हम लोगो द्वारा पूर्व में भी कंपनी प्रबंधन को ज्ञापन सौपा जा चूका है लेकिन अभी तक गमरी मानगो को लेकर कोई सुनवाई नही हुई है, कंपनी प्रबंधन द्वारा सुप्रीम कोर्ट से जरी गाईड लाइन को दरकिनार कर कंपनी का सञ्चालन किया जा रहा है व् मजदूरों का शोषण किया जा रहा है, कंपनी के कर्मचारियों को ज्यादा व प्रिवेट व ठेका श्रमिको को कम मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है, सीमेंट रोल में निर्धारित संख्या से काफी कम संख्या में श्रमिको से काम करवाया जा रहा है, जिसका हम विरोध करते है इसके साथ ही कंपनी प्रबंधन द्वारा एनी कई श्रमिक हित विरोधी कार्य किये जा रहे है अगर समय रहते हमारी मांगो पर कोई ठोस कदम नही उठाया गया तो ग्मारे द्वारा बड़ा आन्दोलन किया जायेगा |

Share:

Leave a Comment