सीधी(ईन्यूज एमपी)-सेहड़ा नदी के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उदेष्य से कलेक्टर दिलीप कुमार द्वारा स्वयं नदी के अंदर जाकर श्रमदान की पहल करते हुये सीधी जिले के सभी आमजन से श्रमदान में आनें की अपील की गई थी। लगातार सेहड़ा नदी मे प्रारंभ श्रमदान एवं गहरीकरण कार्य में सभी विभागों के साथ साथ आम जन की भागीदार बढ़ती जा रही है। आज के श्रमदान में म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डाॅ राजेष तिवारी के साथ सभी विकासखण्ड समन्वयक सहित विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, मेन्टर्स, छात्र एवं प्रस्फुटन समिति के लोग सम्मलित हुये। डाॅ. राजेश तिवारी ने बताया कि नदियांे के पुनर्जीवन एवं संरक्षण के उद्देष्य से मध्यप्रदेष शासन द्वारा जिला प्रषासन के सहयोग से जन अभियान परिषद के संयोजकत्व में सम्पूर्ण प्रदेष में जल संसद का आयोजन 313 विकासखण्डों में एक साथ किया गया। आयोजित जल संसद कार्यक्रम में प्रदेष के मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान द्वारा सेटेलाइट के माध्यम से सभी जलप्रेमी समुदाय को सम्बोधित करते हुये आहवान किया है कि सीधी जिले में चयनित पांच नदियों सेहड़ा, देवनार, नेवनार, हडगढ़ एवं रेही नदियों के किनारे जल संसद के आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सांसद रीती पाठक, धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष अभ्यूदय सिंह, जनपद अध्यक्ष श्रीमान सिंह, हीराबाई, सहित विभिन्न प्रषासनिक अधिकारी कलेक्टर दिलीप कुमार, एस.पी. मनोज श्रीवास्तव, ए.डी.एम. डी.पी. वर्मन, ए.एस.पी सूर्यकान्त वर्मा सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं विकासखण्ड स्तरीय प्रषासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। डाॅ. तिवारी ने बताया कि जल संसद के माध्यम से जिले में 5000 से अधिक लोगों तक मुख्यमंत्री का संदेष पहंुच सका। सूखा नाला मे आयोजित श्रमदान मे स्वयं उपस्थित हुये कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री की मंषानुसार श्रमदान कार्य से प्रेरित होकर द्वितीय चरण के लिए जिले की एक नदी को पूर्ण रूप से पुनर्जीवित करनें का लक्ष्य लेकर जिला प्रषासन की पहल पर मझौली विकासखण्ड की सेहड़ा नदी को चिन्हांकित कर उसका तटीय सीमांकन कर दिनांक 17 जून 2018 से जलसंसद कर नदी का गहरीकरण एवं सफाई का अभियान प्रारंभ कराया। जिसमें सभी विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ स्वयंसेवी संस्थाओं एवं ग्रामवासियों के साथ-साथ मीडिया से भी स्वयं सेवी कार्यकर्ता सम्मलित होकर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। आज प्रातः 6 बजे से सभी जल प्रेमी कार्यकर्ताओं नें नदी के किनारे के खर पतवार की सफाई की लगभग 3 घंटे चले श्रमदान में जुड़कर सभी ग्रामवासियों नें नदी को साफ स्वच्छ एवं निर्मल रखनें का संकल्प लिया। जिला प्रषासन के नेतृत्व में अभी तक लगभग 3 किलीमीटर तक दोनों तटीय क्षेत्रों का गहरीकरण किया जा चुका है जिसमें प्रतिदिन 5 जे.सी.बी. मसीनों के माध्यम से 25 फिट चैड़ा एवं 4 फिट गहराई में गहरीकरण किया गया। लगातार कार्य करते हुये लगभग 35 किलोमीटर लम्बी नदी के पूर्ण गहरीकरण कर पुनर्जीवन के लिए कार्य जारी है। आज के श्रमदान कार्यक्रम में मुख्यरूप से विकासखण्ड समन्वयक, कुसमी राजकुमार विष्वकर्मा, विकासखण्ड समन्वयक, सीधी अनिल पाठक, विकासखण्ड समन्वयक मझौली रामजी तिवारी, सहित कनक द्विवेदी, दादर स्पोर्टस क्लब, दादर, अम्बिकेष मिश्रा, यथार्थ लाल सेवा समिति, दादर, सहित सी.एम.सी.एल.डी.पी के छात्र नितिस पाण्डेय, बीरेन्द्र सिंह, उज्जवल मिश्रा, पूर्णिमा तिवारी, राहुल गुप्ता, विपिन उर्मलिया, विसनू सिंह, अन्य समाजिक संगठनों से सुनील गुप्ता, प्रिस तिवारी, क्रांन्तिवीर तिवारी, आयुसमान राजषेखर तिवारी सहित परामर्षदाता लालता केवट, विनायक सुक्ला, रंगदेव कुषवाहा सहित ग्रामीणजन उपस्थित रह कर श्रमदान में भागीदारी निभाई।