enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नगर पालिका एवं पंचायतों के आगामी आमनिर्वाचन के लिए प्रभारी एवं नोडल अधिकारी नियुक्त

नगर पालिका एवं पंचायतों के आगामी आमनिर्वाचन के लिए प्रभारी एवं नोडल अधिकारी नियुक्त

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था. निर्वा.) दिलीप कुमार ने आदेष जारी किया है कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार नगर पालिका एवं पंचायतों के आगामी आमनिर्वाचन/उपनिर्वाचन/राईट-टू-रिकाॅल निर्वाचन की तैयारियों के लिए प्रभारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारियों की नियुक्त की गई है।
आगामी आमनिर्वाचन के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी को आवष्यक निर्वाचन समग्री की आनलाइन माॅग, मनीष सिंह प्रबंधक जिला ई-गर्वनेंस सोसाईटी को आईईएमएस के क्रियान्वयन के लिए आईटी टीम की नियुक्त 20 जून2018, जिला निर्वाचन कार्यालय में हार्डवेयर एवं इन्टरनेट कनेक्टिविटी की सुविधा एवं रिटनिंग आॅफीसर के लिए लाॅगिन आईडी एवं पासवर्ड तैयार करना 30 जून 2018 को , धीरेन्द्र राजपूत डीआईओ, एनआईसी सीधी आईईएमएस में वार्ड, मतदान केन्द्र, मतगणना चरणों की मेपिंग और आरक्षण स्थिति की प्रवृष्टि 02 जुलाई 2018 को, मनीष सिंह प्रबंधक ई-गर्वनेंस सोसाईटी को आईईएमएस और ओएलआईएन से संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों का प्रषिक्षण, ओएलआईएन के लिए मध्यप्रदेष आॅनलाइन कियोस्क और लोक सेवा केन्द्रों को अधिकृत करना एवं ओएलआईएन के संबंध में प्रचार-प्रसार और संभावित अभ्यार्थियों का प्रषिक्षण 05 जुलाई 2018 को, तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर परिषद् समस्त जनपद और पंचायतों के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं नगरपालिका परिषद के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओएलआईएन के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार 05 जुलाई 2018 को करेंगें।
नियुक्त प्रभारी एवं नोडल अधिकारियों कों निर्वाचन कार्याें के साथ-साथ अतिरिक्त समय≤ पर सौंपे जाने वाले अन्य निर्वाचन कार्याें निर्धारित समयाअवधि में पूर्ण कराया जाना सुनिष्चित करेंगे। निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार का विलंब एवं लापरवाही नहीं करेंगे। नियुक्त किये गये युक्त प्रभारी अधिकारी सौंपे गये कार्यों के निष्पादन के लिए आवष्यक सहयोगी कर्मचारियों की ड्यूटी जिला निर्वाचन अधिकारी से अनुमोदन प्राप्त कर आदेष जारी कर सकेंगे।

Share:

Leave a Comment