सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले मे खाद्यान की कालाबाजारी का मामला प्रकाश मे आने के बाद कलेक्टर दिलीप कुमार ने जिम्मेदार अधिकारियों व विभागो पर नाराजगी व्यक्त करते हुये शख्त से शख्त कार्यवाही के आदेश दिए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शा.उचित मूल्य की दुकान ऐठी के औचक निरिक्षण मे कलेक्टर दिलीप कुमार को लगभग 60क्विंटल खाद्यान कम मिला जिसपर नाराजगी जाहिर करते हुये कलेक्टर सीधी द्वारा संम्बन्धित विभाग व अधिकारियों कर्मचारियों पर fir कराने की बात कही गाई है साथ ही खाद्यन की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रत्येक फूड इन्सपेक्टर को हिदायत दी गई है कि प्रत्येक माह हर दुकान का निरिक्षण करे व कालाबाजारी करने वालो पर कार्यवाही करे।