सीधी(ईन्यूज एमपी)-जनपद पंचायत सीधी के ग्रामपंचायत चौफाल पवाई में सरपंच विमल सिंह व सचिव विजय सिंह द्वारा नियमो को दरकिनार कर मनमानी तरीके से कार्य कराया जा रहा है,जिससे अधिकारी कर्मचारी अनभिज्ञ बने हुए है | प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चौफाल पवाई के बाड़ी टोला में मनरेगा के तहत लगभग 6 लाख की लागत से बन रही ग्राम सुदूर रोड का निर्माण सरपंच व सचिव द्वारा JCB मशीन से कराया जा रहा है,जो पूर्णता गलत है और इसके कारन स्थानीय श्रमिको को रोजगार का लाभ नही मिल पा रहा है| गांवो से श्रमिको के हो रहे पलायन को दृष्टिगत रखते हुए सरकार द्वारा मनरेगा के तहत प्रत्येक परिवार को साल भर में 100 दिन का गारंटीशुदा रोजगार दिलाने का वादा किया जा रहा है लेकिन वास्तविकता देखी जाये तो सरपंच सचिवो द्वारा मशीनों से कार्य करवाकर श्रमिको के अधिकारों पर सेंधमारी की जा रही है, और इस ओर जिम्मेदारो की नजरे नही दौड़ पा रही है, जब भी किसी के द्वारा वास्तविकता बताई जाती है तो अधिकारियो द्वारा मामले से अनभिज्ञता प्रकट कर कार्यवाही का दिलासा दे दिया जाता है, पर कार्यवाही क्या होती है समझ से परे है |