सीधी (ईन्यूज एमपी) जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर रामसखा प्रजापति सहायक अध्यापक प्राथमिक शाला बम्हनी को कर्तव्य की उपेक्षा करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए मुख्यालय कार्यालय विकास खंड शिक्षा अधिकारी सीधी नियत किया है। उन्होंने बताया कि दिनांक 15 जून 2018 को स्कूल चलें हम अभियान के द्वितीय चरण अंतर्गत प्राथमिक शाला बम्हनी का आकस्मिक अवलोकन कलेक्टर दिलीप कुमार द्वारा किया गया था। अवलोकन के दौरान यह पाया गया कि स्कूल चलें हम अभियान के दूसरे चरण के निर्देशों का क्रियान्वयन शाला के प्रभारी प्रधानाध्यापक राम सखा प्रजापति द्वारा नहीं किया गया। ग्रीष्मावकाश के दौरान विद्यालय में छात्रों के फ़र्ज़ी उपस्थिति दर्ज की गई। विद्यालय में उपस्थित छात्रों एवं अभिभावकों से जानकारी लिए जाने पर पाया गया कि ग्रीष्मावकाश के दौरान बच्चों की उपस्थिति अत्यंत कम थी, इसके बावजूद श्री प्रजापति द्वारा छात्रों की फ़र्ज़ी उपस्थित की प्रविष्ट की जाती रही। पूर्व की प्रविष्टि फ़र्ज़ी उपस्थित से यह प्रतीत होता है कि संबंधी जन द्वारा मध्याह्न भोजन में संलग्न स्व सहायता समूह को अनुचित लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से छात्रों की फ़र्ज़ी उपस्थिति दर्ज की गई हैा