सीधी / पथरौला (ईन्यूज एमपी):- मझौली जनपद अन्तर्गत प्रवाहित होने वाली सेहरा नदी की सफाई करने जिला कलेक्टर दिलीप कुमार सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि नदी मे उतर कर सुबह 9 बजे से 11 बजे तक जमकर पसीना बहाते हुए श्रमदान किया। बताते चलें कि सेहरा नदी का उद्गगम स्थान मझौली जनपद के ग्राम पंचायत सिरौला है। जहाँ पर सेहरा नामक बांध का निर्माण सन् 1982-83 मे कराया गया था। इसी सेहरा बांध से अंचल के हजारों किशानो के जमीन की सिंचाई होती रही है। सेहरा नदी अंचल की जीवित नदियों मे एक मात्र है। किन्तु कुछ बर्षों से ग्रामीणों के द्वारा इस नदी मे धीरे धीरे अतिक्रमण किया जाने लगा जिससे नदी की धारा रूकने सहित नदी बिलुप्त होने लगी थी। इतना ही नहीं अतिक्रमणकारियों ने आम आदमी का नदी घुसना व नित्य क्रिया के काम ही रोक दिये। नदी अतिक्रमण देख ग्रामीणों मे काफी चिंता होने लगी। जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा खण्ड अधिकारियों सहित जिलाधिकारीयों से भी की गई। जिसे संज्ञान मे लेते हुए जिला कलेक्टर दिलीप कुमार द्वारा सफाई के लिए सेहरा नदी को चिन्हित किया गया तथा 30 अप्रैल को इसी नदी मे जल संसद का कार्यक्रम रखा गया था। इसी अभियान के तहत आज नदी की सीमाओं को पैमाइसी यंत्रों के सहारे पैमाइस करते हुए जेसीबी से बांध बंधियों को नष्ट करते हुए नदी के बीच पनप रहे खरपतवार व मलवे को निकाल कर बाहर किया गया। जिला कलेक्टर ने अपने उद्ववोधन मे कहा जल ही जीवन है इस क्षेत्र मे सेहरा नदी ही एक जीवित नदी इसलिए इसका अस्तित्व बचाना आवश्यक हो गया है और यह किसी एक आदमी के बस का नहीं है इसे सबको मिलकर साफ करना है और जल संकट से निपटना है। एडिशनल यसपी शर्मा ने गीत के माधयम से लोगों को इस पुनीत कार्य मे हाथ बंटाने का संकेत दिया। श्रमदान के बाद चौपाल का आयोजन किया गया जिसमे सभी ने अपने बिचार ब्यक्त किए। अभियान मे क्षेत्रीय विधायक कुंअर सिंह टेकाम, कलेक्टर दिलीप कुमार, डीएफओ श्री झा ,एडिशनल यसपी सूर्यकांत शर्मा, डा. राजेश मिश्रा, के.के.तिवारी पूर्व जिलाध्यक्ष, लालचंद गुप्ता भाजपा जिला अध्यक्ष, मार्तण्ड चतुर्वेदी प्रदेश कार्य समिति सदस्य, कृष्णलाल पयासी जनपद सदस्य, महिला बालविकास अधिकारी अवधेश सिंह , प्रवेश मिव्र, डांक्टर के.के. पाण्डेय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग ,, डांक्टर एम. पी. गौतम उप संचालक पशु, एके सिंह यसडीयम मझौली, यम.यल. प्रजापति सीईओ मझौली, अकलेश मालवीय तहसीलदार मझौली, दिलीप सिंह नायब तहसीलदार मडवास, रामानुज पनाडिया अन्तयोदय समिति कुशमी,आशीष सिंह सेहरा बांध अध्यक्ष, आराधना श्रीवास्तव, अनीता सिंह सरपंच लुरघुटी, कंचना जायसवाल, आशा नागदेवे,हरिमोहन श्रीवास्तव, डा.यू.के श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष भाजपा, अखिलेश पाण्डेय, राजकुमार विश्वकर्मा ब्लाक समन्वय मझौली, लवकेश सिंह अन्तयोदय समिति मझौली, शन्तोष तिवारी सरपंच दादर, राजू तिवारी सरपंच जोडौरी, डा. राकेश तिवारी मडवास, नीतीश पाण्डेय आरयसयस कार्यकर्ता, प्रदीप मिश्रा एड. सहित दादर स्पोर्ट्स क्लब एण्ड म्यूजिक क्लब, जन अभियान परिषद,जीआरयस संघ के पदाधिकारी यथार्थ लाल सेवा समिति के सदस्य तथा महिला बाल विकास विभाग, लोनिवि, शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग के सभी कर्मचारी तथा आसपास के सरपंच , सचिव सहित भारी संख्या मे ग्रामीण जन उपस्थित रहे।