enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गिले शिकवे भुलाकर दी गई मुबारकबाद

गिले शिकवे भुलाकर दी गई मुबारकबाद

सीधी(ईन्यूज़ एमपी) - मडवास जामा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज सुबह 10: बजे अदा की गई नवाज सैयद मेहंदी हसन साहब किबला ने ईद की नवाज पढ़ाई ईद उल फितर की नमाज पढ़ने के लिए मडवास जामा मस्जिद में पहुंचे कुसमी गोतरा . खोखरा .महखोर. खजुरिया .धनौर .मझिगमा. से हजारों की संख्या में लोग ईद की नमाज पढ़ने जामा मस्जिद मडवास में पहुंचे रमजान के 30 दिनों मुस्लिम भाइयों ने रोजा रखकर वह 30 दिन तक कुराने पाक की तिलावत व चांद देखने के बाद ईद उल फितर की नमाज अदा की गई
आखिरी रोजे के दिन चांद का दीदार कर ईद का पर्व मनाया जाता है। सभी मुस्लिम भाइयों कहां मीठी सेवई बनाई जाती है और आस पड़ोस के सभी लोगों को मिठाई व मीठी सवाई खिलाई जाती है व भाईचारे का पैगाम दिया जाता है रमजान का महीना बड़ी खुशी के साथ मनाया जाता है। मुस्लिम ईद के दिन नमाज अदा करते हैं और उसके बाद एकदूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद देते है।
आखिरी रमजान के बाद फितरा और जकात देकर गरीबों की मदद करते है। रमजान के आखिरी अरसे से ही तैयारी करना शुरू कर देते है। ईद के दिन नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करते हैं और एक-दूसरे को गले लगाकर सब गिले शिकवे दूर करके ईद की मुबारकबाद देते हैं। ईद की नमाज अदा करने वालों में मो. ताहिर. मो.साजिद .मो.मुस्ताक . मो. तौकीर . मो.अजीम . मो. साबिर मो. अयूब .मो.सिकंदर .मो. आमिर .मो.शकील .मो. तौफीक लकी पत्रकार .मो. नासिर मो. आसुं . मो. लतीफ . हजारों की संख्या में लोग जामा मस्जिद में ईद उल फितर की नमाज अदा की जहां पुलिस व्यवस्था में पुलिस चौकी मड़वास प्रभारी बृजमोहन तिवारी व स्टाफ सहित मौजूद रहे

Share:

Leave a Comment