सीधी (ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार स्कूल चलें हम अभियान के द्वितीय चरण के सफल संचालन के लिए निर्देष जारी किए हैं। श्री कुमार ने 15 जून 2018 से शाला प्रवेषोत्सव, शतप्रतिषत बच्चों का नामांकन, सभी बच्चों को निःषुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण, शाला के ग्राम षिक्षा पंजी के अवलोकन व परीक्षण तथा विद्यालय में प्रवेषोत्सव के दौरान आयोजित विद्यालयीन गतिविधियों के अवलोकन तथा अपने प्रत्येक भ्रमण मंे विद्यालय की निरीक्षण पंजी में अपने सुझाव एवं टीप अंकन के लिए अधिकारियों की विद्यालयवार डियूटी लगायी है । कलेक्टर श्री कुमार ने बताया कि स्कूल चलें हम अभियान के द्वितीय चरण अन्तर्गत प्रारंभिक षिक्षा के साथ-साथ माध्यमिक षिक्षा के तहत बच्चों के नामांकन, नियमित उपस्थिति एवं उनकी दक्षताओं में सुधार पर सार्थक प्रयास किया जाना है । बच्चों के नामांकन एवं ठहराव के लिए आवष्यक है कि शाला का वातावरण, षिक्षकों का व्यवहार एवं शाला में संचालित होने वाली गतिविधियां बच्चांें के प्रति अपनत्व से भरी हुई एवं रूचिपूर्वक हो । इसी दृष्टि से प्रत्येक शाला में दिनांक 15 जून 2018 से शाला प्रवेषोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । 15 जून से 30 जून 2018 के मध्य शालाओं में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी । शाला से बाहर बच्चों की पहचान की जाकर 15 जून से समस्त बच्चों को शाला में प्रवेष दिया जायेगा। 15 जून से 30 जून 2018 के मध्य शालाओं में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी - श्री कुमार ने बताया कि दिनांक 15 जून 2018 को प्रत्येक विद्यालय में शाला प्रबंधन समिति/षाला प्रबंधन एवं विकास समिति की बैठक एवं विषेष बालसभा का आयोजन, पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जायेगा । दिनांक 18 जून 2018 को महारानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में शहीद हुए देष के जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे तथा भारतीय सेना/सीमा सुरक्षा बल के सेवा निवृत्त सैनिक अथवा शहीद सैनिक के परिवार को आमंत्रित कर सम्मानित किया जायेगा । दिनांक 20 जून 2018 को विद्यालय के पूर्व छात्र जो किसी क्षेत्र में क्रियाषील रहकर समाज एवं राष्ट्र के प्रति अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं, ऐसे व्यक्तियों (पूर्व छात्रों) को विद्यालय में आमंत्रित कर छात्रों के साथ उनके अनुभवों को साझा किया जायेगा । दिनांक 22 जून 2018 को प्रत्येक विद्यालय में पालक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें विद्यार्थियों के माता एवं पिता दोनों को आमंत्रित किया जायेगा । सम्मेलन में बच्चे की शैक्षणिक स्थिति के साथ-साथ विभिन्न विद्यालयीन गतिविधियों एवं हितग्राही मूलक योजनाओं से अवगत कराया जायेगा । शाला के प्रति आकर्षण एवं उत्साह पैदा करने हेतु दिनांक 15 से 30 जून 2018 तक विद्यालय में कालखण्ड अनुसार खेलकूद, साहित्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । स्कूल रेडीनेस के लिए शाला भवन एवं छात्रावासों की सुरक्षा व साज-सज्जा का कार्य दिनांक 15 जून 2018 तक पूर्ण किया जाना है तथा बाल केबिनेट, बालसभा, पालक संवाद, अपना परिचय, सुनो कहानी, हरियाली के रखवाली, नदी बचायें-जीवन पायें एवं चित्र बनाओं जैसी अन्य गतिविधियां 15 जून से 30 जून तक विद्यालय स्तर पर आयोजित की जायेगी । षिक्षा का अधिकार अधिनियम अन्तर्गत 6 से 14 वर्ष के समस्त बालक-बालिकाओं को प्रारंभिक षिक्षा की उपलब्धता सुनिष्चित करने हेतु विद्यालयांे, बालिका छात्रावास, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं आवासीय बालक छात्रावास में प्रवेष दिलाया जायेगा। विषेष आवष्यकता वाले बच्चों का सर्वे कर समग्र षिक्षा पोर्टल पर अद्यतन कर उन्हें नजदीकी विद्यालयों में प्रवेष दिलाया जायेगा एवं पात्र व आवष्यकता वाले बच्चों को जिले में संचालित सक्षम छात्रावास में प्रवेष दिलाया जायेगा । सत्र 2018-19 में समग्र षिक्षा पोर्टल में नामांकन, एस.डी.एम.आई.एस. एवं प्रोफाइल अपडेषन का कार्य 20 जून तक पूर्ण किया जाना होगा ।