सीधी (ईन्यूज एमपी)-प्रदेश की पूर्व, मध्य एवं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनियों ने नागरिकों से अपील की है कि आँधी-तूफान, वर्षा या अन्य किसी कारण से बिजली की लाइनों के टूटने पर उसे न छुएँ और जल्द ही इसकी सूचना निकटतम बिजली कम्पनी के दफ्तर को दें। बिजली संबंधी जरा-सी असावधानी या छेड़खानी से बड़े-बड़े खतरे पैदा हो सकते हैं। नागरिकों को सलाह दी गई है कि खेतों-खलिहानों में ऊँची-ऊँची घास की गंजी, कटी फसल की ढेरियाँ और झोपड़ी को बिजली लाइन के नीचे अथवा पास में न बनायें। बिजली-लाइनों के नीचे से अनाज, भूसे की ऊँची भरी हुई गाड़ियाँ न निकालें, इससे आग लगने का खतरा है। बिजली के खंबों पर कभी न चढ़ें एवं वायर सहित अन्य विद्युत उपकरणों से छेड़खानी न करें। बिजली के खंबों या स्टे वायर से जानवर न बाँधें। घरों में भी बिजली से सावधानियाँ बरतें और बिजली के तार सुव्यवस्थित ढंग से लगायें। बिजली उपकरणों और बिजली तारों में खराबी आने पर खुद सुधारने की कोशिश न करें। बिजली का फ्यूज सुधारने के लिये किसी जानकार की ही सहायता लें। यह भी ध्यान में रखें कि घरेलू उपकरणों एवं फिटिंग का अर्थिंग न होने से दुर्घटना हो सकती है। वहीं बच्चों पर विशेष ध्यान दें। बच्चे पतंग उड़ाते समय धागे और डोर विद्युत-लाइनों में फंसा देते हैं। लाइनों में फंसी पतंग निकालने के लिये बच्चों को खंबों पर न चढ़ने दें। दुर्घटनावश अगर कोई व्यक्ति चालू लाइन के तारों के सम्पर्क में आता है तो सबसे पहले स्विच से विद्युत प्रवाह बंद कर दें। स्विच बंद न कर सकें तो दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति को सूखी रस्सी या सूखी लकड़ी की सहायता से तारों से अलग करें, जिसके बाद सूखी जमीन पर लिटायें एवं कृत्रिम साँस देकर प्राथमिक उपचार करें।