सीधी (ईन्यूज एमपी)-तेन्दूपत्ता संग्राहकों को अगले साल इस वर्ष से दोगुना बोनस मिलेगा। वर्ष 2016 का 207 करोड़ 54 लाख रुपये का बोनस वितरित किया जा रहा है। अगले वर्ष संग्राहकों को वर्ष 2017 के लिये लगभग 500 करोड़ रुपये का बोनस वितरण संभावित है। पिछले साल तेन्दूपत्ते की शासकीय खरीदी दर 1250 रुपये प्रति मानक बोरा थी, जो इस वर्ष बढ़कर 2 हजार रुपये प्रति मानक बोरा की गई है। प्रदेश में इस वर्ष 19 लाख मानक बोरा तेन्दूपत्ता संग्रहीत हुआ है, जिसकी 380 करोड़ की मजदूरी का भुगतान वितरण जारी है। पिछले साल 292 करोड़ रुपये की मजदूरी का भुगतान संग्राहकों को किया गया था। प्रदेश में लगभग 10 लाख 80 हजार परिवारों के लोग तेन्दूपत्ता संग्रहण का कार्य करते हैं, जो मुख्यत: अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़े वर्ग के हैं। इस वर्ष से संग्राहकों को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार चरण-पादुका योजना में बोनस के साथ जूते-चप्पल और पानी की बॉटल भी दिये जा रहे हैं।