enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी: रेत परिवहन में पकडे गये ट्रैक्टर हेतु ,27 जून तक प्रस्तुत करें आपत्ति......

सीधी: रेत परिवहन में पकडे गये ट्रैक्टर हेतु ,27 जून तक प्रस्तुत करें आपत्ति......

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने जानकारी देकर बताया कि दिनांक 05.06.2016 को ग्राम खमचैरा में पुलिस बल मझौली के द्वारा वाहन टेक्टर, ट्राली आयसर बिना नम्बर लाल रंग को रेत अवैध परिवहन करते हुए पाये जाने पर पकडाकर थाना परिसर में खडा कराया जाकर कार्यवाही के लिए खनिज शाखा को सूचित किय गया। मौके पर वाहन चालक वाहन छोड़कर भाग गया था। खनिज निरीक्षक सीधी के द्वारा दिनांक 05.06.2016 को मौके पर जाकर जाॅच की गई। वाहन में रेत 03 घन मीटर भरी होना पायी गई। मौके पर किसी के द्वारा उपस्थित होकर यह नहीं बताया गया कि उक्त वाहन किसके स्वामित्व का है।
श्री कुमार ने कहा कि उपरोक्त संबंध में यदि किसी को किसी प्रकार की आपत्ति है, तो वह प्रकरण में नियत तिथि 27.06.2018 को अथवा उसके पूर्व न्यायालयीन समय में स्वतः अथवा विधिक अभिकर्ता के माध्यम से न्यायालय कलेक्टर सीधी के समक्ष अपनी आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। नियत अवधि के उपरांत प्राप्त आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

Share:

Leave a Comment