सीधी (ईन्यूज एमपी)-असंगठित क्षेत्र के पंजीकृत श्रमिकों के लिए संचालित मुख्यमंत्री जनकल्याण (सम्बल) योजना का आज जिले के समस्त जनपद पंचायतों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शिविर लगाकर शुभारंभ किया गया। इन षिविरों के माध्यम से शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। शिविर के माध्यम से प्रसूति सहायता योजना, उज्जवला योजना, अन्त्येष्ठि सहायता योजना, मृत्यु उपरांत अनुग्रह राशि का प्रदाय, लाड़ली लक्ष्मी योजना, आवासीय भूखण्डों के प्रमाण पत्रों का वितरण शामिल है। समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के हरदा जिले के टिमरनी में आयोजित कार्यक्रम का एलईडी स्क्रीन पर लाइव प्रसारण किया गया। प्रसारण को हितग्राहियों द्वारा देखा व सुना गया। मुख्यमंत्री श्री चैहान ने टिमरनी में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह से मुख्यमंत्री जनकल्याण(संबल) योजना में असंगठित श्रमिकों को हित लाभ का प्रतीक स्वरूप वितरण कर योजना में आज 13 जून से लाभ वितरण की शुरूआत की। स्थानीय पूजा पार्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रीती पाठक ने उपस्थित जनों से अपील की कि वे अपने आस पास रह रहे सभी पात्र हितग्राहियों का योजना के अंतर्गत पंजीयन अवश्य करायें। यह योजना गरीबेां को संबल देने की योजना है। उन्होंने कहा कि यह योजना अपने आप में अभूतपूर्व है तथा इसके अंतर्गत लोगों को सभी प्रकार की आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है। यह हम सब का दायित्व है कि इस योजना का लाभ लेने से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित न रहंे। विधायक कुॅवर सिंह टेकाम ने कहा कि सरकार गरीबों की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए कृतसंकल्पित है। योजना का लाभ लेने के लिए पंजीयन अनिवार्य है इसलिए सभी पात्र हितग्राही अनिवार्य रूप से पंजीयन करायें। पूजा पार्क में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमत्री जनकल्याण योजना अन्तर्गत अनुग्रह राशि 6 हितग्राहियो का 16.00 लाख का स्वीकृत पत्र, सा.सु.पेशन मे 105 हितग्राहियो को आदेश दिया गया, म0प्र0भवन निर्माण एवं कर्मकार्य पंजीयन 45 हितग्राहियो को वितरित किया गया, सम्वल कार्यक्रम मे 100 बालिकाओ को 11800000(एक करोड अठारह लाख ) का प्रमाण पत्र वितरित किया गया। उज्ज्वला योजना के तहत 15 हितग्राहियो को गैस वितरण किया गया, मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 7 बालिकाओ को 118000 प्रति हितगा्रही को प्रमाण पत्र एवं मातृ बन्दना योजना अन्तर्गत 4 हितग्राहियो को वितरित की गयी।मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना के तहत 6 हितग्राहियो को 79000 रू. का चेक वितरित किया गया इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमारिया द्वारा 11 हितग्राहियो को 139000 रू. का चेक वितरित किया गया। कुसमी में 241 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया- उत्कृष्ट विद्यालय कुसमी के स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में 7 हितग्राहियों को प्रसूती सहायता योजना, 2 हितग्राहियों को समान्य मृत्यु एवं 1 हितग्राही को दुर्घटना से मृत्यु की दसा में अनुग्रह सहायता, 3 हितग्राहियों को अन्त्येष्टि सहायता योजना, 52 हितग्राहियों को कल्याणी पेंशन योजना, 30 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, 20 हितग्राहियों को उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्षन वितरण, 10 हितग्राहियों को लाड़ली लक्ष्मी प्रमाण पत्र, 68 हितग्राहियों को वास स्थान दखलकार प्रमाण पत्र, 56 हितग्राहियों को पात्रता पर्ची का वितरण, ग्रामीण अजीविका मिषन के अंतर्गत 12 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इनकी रही उपस्थिति - जनपद पंचायत सीधी में आयोजित कार्यक्रम में सांसद रीती पाठक, जनपद अध्यक्ष शकुन्तला सिंह, दीनदयाल अन्त्योंदय समिति के अध्यक्ष पुनीत नारायण शुक्ल, के के तिवारी, धर्मेन्द्र सिंह, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत हलधर मिश्रा, जनपद पंचायत कुसमी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक धौहनी कुॅवर सिंह टेकाम, जनपद अध्यक्ष हीराबाई सिंह, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, जिला पंचायत सदस्य शेषमणि पनिका, दीनदयाल अन्त्योंदय समिति के अध्यक्ष रामानुज पनाडिया, कलेक्टर दिलीप कुमार, उपखण्ड अधिकारी अनुराग तिवारी, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एस.एन. द्विवेदी, जनपद पंचायत रामपुरनैकिन में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष विंध्य विकास प्राधिकरण सुभाष सिंह, जनपद अध्यक्ष के डी सिंह, उपखण्ड अधिकारी अर्पित वर्मा आईएएस, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पीके मिश्रा उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहेें।