सीधी (ईन्यूज एमपी)- जिला शिक्षा अधिकारी पारस नाथ शुक्ल ने जानकारी देकर बताया है कि समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार स्कूल में छात्राओं को मोबाइल पर शिक्षक दिखाते है पोर्न मूवी को गंम्भीरता से लेते हुये कलेक्टर जिला सीधी के निर्देशानुसार विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को जॉच दी गई। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सीधी के प्रतिवेदन अनुसार अजीता द्विवेदी एवं सत्येन्द्र गौतम के आपसी मतभेद के कारण यह निन्दनीय कृत्य किया गया तथा विद्यालय की प्रतिष्ठा को गिराया गया है। विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका अजीता द्विवेदी इस पूरे घटना क्रम के लिये उत्तरदायी प्रतीत होती है। श्रीमती द्विवेदी को किसी अन्य विद्यालय मे पदांकित करना उचित होगा जिससे भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। उक्त प्रतिवेदन के आधार पर श्री शुक्ल ने अजीता द्विवेदी सहायक शिक्षक शा. माध्यमिक मांडल स्कूल सीधी संकुल शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र.1 सीधी को शा.पूर्व.मा.वि. करौदिया (पानी की टंकी) संकुल केन्द्र शा.उ.मा.वि.क्र.2 सीधी मे तत्काल प्रभाव से प्रशासनिक स्थानान्तरण किया है। इसके साथ ही संकुल प्राचार्य द्वारा सतेन्द्र गौतम को तत्काल प्रभाव से माध्यमिक विभाग से प्राथमिक विभाग में पदस्थ कर दिया गया, भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो अतः सतेन्द्र गौतम सहायक शिक्षक को शा.पूर्व.मा.वि. मधुरी संकुल शा.उ.मा.वि.क्र.2 सीधी में स्थानान्तरित किया गया है