सीधी (ईन्यूज एमपी)-रीवा-सीधी-सिंगरौली नई रेल्वे लाईन के निर्माण कार्याें की समीक्षा करते हुए सांसद रीती पाठक ने कहा कि यह अत्यंत ही महत्वपूर्ण परियोजना है जिसके पूर्णं होने से जिले में विकास के नये मार्ग खुलेंगे। उन्हांेंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए की रेल्वे लाईन निर्माण कार्यों को प्राथमिकता देते हुए सभी कार्यवाहियां समय सीमा में की जायें। बैठक में निर्देष दिए गए कि रेल्वे विभाग यह सुनिष्चित करले की रेल्वे लाईन एलायमेंन्ट के अन्दर भूमियों का अर्जन कर लिया गया है यदि कोई भूमि छूट गई है तो उसकी रिपोर्ट तत्काल प्रस्तुत करें। उपखण्ड अधिकारी चुरहट रेल्वे विभाग द्वारा छूटे हुए रकबे का धारा 11 का जो प्रस्ताव भेजा गया है उसका सत्यापन कर प्रकाषन के लिए शीघ्र भेजें। उपखण्ड अधिकारी सिहावल ऐसे गाॅव जिनके एलायमेन्ट नहीं हैं ऐसे छोटे-छोटे गाॅवों का अवार्ड एक सप्ताह के अन्दर पारित करें। रेल्वे एलायमेन्ट के अंतर्गत पेड़ों की कटाई तथा उनकी निलामी की कार्यवाही वन विभाग द्वारा की जाए। तथा रेल्वे एलायमेन्ट के अंतर्गत प्रभावित शासकीय भूमियों के अंतरण की कार्यवाही संबंधित उपखण्ड अधिकारी द्वारा की जाए। बैठक में कलेक्टर दिलीप कुमार, उप मुख्य अभियंता रेल्वे पी.पी. एस सिसोधिंया, उपखण्ड अधिकारी चुरहट अर्पित वर्मा आई.ए.एस., गोपद बनास शैलेन्द्र सिंह, सिहावल आर.के. सिन्हा सहित राजस्व, रेल्वे एवं विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।