enewsmp.com
Home सीधी दर्पण चुरहट में गरमाई राजनीति, नगर परिषद चुनाव में उम्मीदवारों की फौज.....

चुरहट में गरमाई राजनीति, नगर परिषद चुनाव में उम्मीदवारों की फौज.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के चुरहट विधान सभा क्षेत्रान्तर्गत नगर परिषद् चुरहट में राजनीति का माहौल गर्म हो चुका है, वार्डो के आरक्षण के बाद आशा है की इसी माह के अंत या अगले महीने में 15 वार्डो के पार्षदों व नगर परिषद के अध्यक्ष पद हेतु मतदान होगे , जिसे देखते हुए प्रमुख दलो से उम्मीदवारों की फ़ौज उमड़ रही है|

बतादे की नगर परिषद चुरहट के 15 वार्डो के लगभग 13 हजार मतदाता नगर परिषद के पार्षदों व् अध्यक्ष का मतदान के माध्यम से चयन करेगे,चुरहट कांग्रेस का गढ़ माना जाता है, और वर्तमान नगर परिषद अध्यक्ष भी कांग्रेस से ही है इसलिए कांग्रेश से प्रत्याशियों की संख्या भी अधिक दिख रही है, कांग्रेश से उम्मीदवारों की बात करे तो बसंत लाल गुप्ता, चेतन लाल गुप्ता,विजय गुप्ता समेत लगभग दर्जन भर लोगो ने दावेदारी प्रस्तुत की है| वही भाजपा से अभी कोइ उम्मीदवार उभर कर सामने नही आया है, हालाकि टिकट के लिए उम्मीदवारों के प्रयास जारी है|

चुरहट कांग्रेस का गढ़ होने के कारण कही न कही कांग्रेस का पलड़ा भारी दिख रहा है जिसके चलते कांग्रेस से उम्मीदवारों की लम्बी लिस्ट सामने आ रही है, लेकिन टिकट का आखरी निर्णय तो पार्टी व संगठन ही तय करेगा, पर आम जन की राय पर गौर करे तो कांग्रेस के संभावित उम्मीदवारों में बसंत लाल गुप्ता सर्वाधिक उपयुक्त व सक्रीय जन प्रतिनिधि के रूप में उभर कर सामने आ रहे है, और यदि कांग्रेस इन्हे अपना उम्मीदवार चुनती है तो, अगला अध्यक्ष का पद बसंत लाल गुप्ता को मिल सकता है |

Share:

Leave a Comment