सीधी/पथरौला(ईन्यूज यमपी):-आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी के अनुसूचित जाति/जनजाति अधिकारी/कर्मचारी संघ (अपाक्स) की प्रदेश इकाई के आह्वान पर रविवार को अपाक्स तहसील इकाई कुशमी जिला सीधी ने मुख्यमंत्री द्वारा किए गये घोषणाओं को पूरा करने एवं विभिन्न मांगों को लेकर रैली का आयोजन किया गया एवं उपखण्ड अधिकारी कुशमी अनुराग तिवारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करनें एवं जन सामान्य तथा प्रदेश के विकास के लिए समय-समय पर आवश्यक घोषणाएं की जाती हैं जिसका संबंधित बिभागों द्वारा प्राथमिकता के आधार पर पालन किया जाता है जो प्रदेश के विकास के लिये सहायक सिद्ध होते हैं। इसके साथ ही प्रायः पाया गया है कि समय-समय पर प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग हेतु कल्याणकारी योजनाओं एवं उनके आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं विकास तथा इन वर्गों के उत्थान के लिए जो घोषणाएं की गई उनका संबंधित विभागों द्वारा पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग का समाज दुखी एवं आक्रोशित है। ज्ञापन सौंपने वालों में दलप्रताप सिंह शिक्षक, कृपाल प्रसाद पनाडिया, भोलाप्रसाद टांडिया शिक्षक, शिवनाथ सिंह प्राचार्य हा.से जूरी, लालमणि पडवार शिक्षक, डीके प्रजापति बीआरसीसी कुशमी, चिन्तामणि अध्यक्ष, ममता सिह अध्यापक, फूलमती सिंह अध्यापक, सहित सैकडा भर अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।