enewsmp.com
Home सीधी दर्पण ज्ञानपुंज योजना पुनः होगी संचालित.....

ज्ञानपुंज योजना पुनः होगी संचालित.....

सीधी(ईन्यूज एमपी)- ज्ञानपुंज योजना अंतर्गत शा.हाईस्कूल एवं हा.से. में जहाॅ शिक्षकों की कमी है और अतिथि शिक्षक भी नही मिलपाते उन विद्यालयों में जिला स्तर पर योग्य एवं कर्मठ शिक्षकों का दल का चयन किया जाता है जो उक्त विद्यालयों एवं 30 प्रतिशत से कम रिजल्ट वाली विद्यालयों में पहुच कर विषय का अध्यापन कार्य करेगे।
जिला षिक्षा अधिकारी पारस नाथ शुक्ल ने जानकारी देकर बताया है कि ज्ञानपुंज व्यवस्था के पुनः संचालन के सम्बंध में राज्य शासन से अनुमोदन उपरांत ज्ञानपुंज योजना के संचालन को और अधिक प्रभावी संचालन के निमित्त शासन स्तर से महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है। ज्ञानपुंज दल की बैठक व्यवस्था जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में की जाय। दल साल भर ज्ञांनपुंज का ही कार्य करेगे। चयनित किसी भी सदस्य को आयुक्त लोक शिक्षण के अनुमति के बिना विद्यालय के लिये कार्यमुक्त नही किया जायेगा। तीन वर्ष तक ज्ञानपुंज दल में कार्य करने वाले शिक्षक / व्याख्याता को तीन पर्ष पश्चात उनके आवेदन पर यथा सम्भव उनके आवेदन अनुसार पदस्थापना में पदस्थ किया जा सकेगा। ज्ञानपुंज दल को एक लैपटाप उपलब्ध कराया जायेगा और कम्प्यूटर जानने वाला सहायक भी उपलब्ध कराया जायेगा। ज्ञानपुंज दल के सदस्यों के चयन के लिये जिला शिक्षा अधिकारी और संचालनालय के जिले के प्रभारी अधिकारी जिलें में कार्यरत उस विषय के निरंतर श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले योग्य, परिश्रमी एवं अच्छी छवि वाले शिक्षकों का पैनल बनायेगे एवं उक्त पैनल में से सहमति देने वाले योग्यतमः शिक्षक को ज्ञानपुंज दल के सदस्य के रूप में चयनित कर सकेगे। चयनित ज्ञानपुंज सदस्य के स्थान पर अतिथि शिक्षक से कार्य लिया जायेगा तथा भुगतान विभाग के नियमित बजट शीर्ष से किया जायेगा।

श्री शुक्ल ने समस्त प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि अपने संस्था /संकुल के सभी व्याख्याता/वरि.अध्यापक/अध्यापक/शिक्षक को सूचित करें एवं योग्य एवं अच्छे शिक्षको का पैनल भेजे। यह कार्यवाही 30 जून 2018 तक पूर्ण किया जाना है अतः 20 जून 2018 तक नाम /आवेदन प्रस्तुत करें। उक्त तिथि के बाद किसी शिक्षक द्वारा आवेदन नही कर पाने की यदि शिकायत प्राप्त होगी तो उसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित संकुल प्राचार्यों की होगी।

Share:

Leave a Comment