enewsmp.com
Home सीधी दर्पण किसान आन्दोलन के साथ,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों ने भी छेडी सरकार के खिलाफ मुहीम

किसान आन्दोलन के साथ,ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों ने भी छेडी सरकार के खिलाफ मुहीम

सीधी( ईन्यूज एमपी)-एक तरफ प्रदेश में किसान आंदोलन कर रहे है वही दूसरी ओर सीधी में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अनिशिचत कालीन हड़ताल में अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर बैठ गए है इनकी मुख्य मांग वेतन विषंगति को लेकर है,जो कलेक्टोरेट कार्यालय वीथिका भवन में कई दिनों से धरने पर बैठे है,एक तरफ किसान तो दूसरी तरफ कृषि विस्तार अधिकारी बैठे हुए है,जिससे सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओँ ठप्प सी पड़ गयी है,मप सरकार लगातार किसानों के हितों की रक्षा के लिए लगी है वही इनके हड़ताल जाने से ग्रामीण इलाकों में सभी योजनाए दम तोड़ रही है,शासन लाख दावे किसानों लाभ के लिए जरूर करती है लेकिन किसानों को सीधा लाभ नही मिल रहा है अब इनकी हड़ताल कब तक जारी रहेगी बहरहाल कहना मुश्किल है लेकिन इतना तय है कि इनकी हड़ताल से सरकार की मुश्किलों जरूर बढ़ जाएगी।

Share:

Leave a Comment