सीधी(ईन्यूज एमपी)-ईद-उलफितर एवं रथ यात्रा के त्यौहारों को सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्ष उल्लास के साथ मनाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में शान्ति समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि सभी धार्मिक त्यौहार शान्ति पूर्ण वातावरण में मनाये जायें इसके लिए जिला प्रशासन सभी प्रकार के आवश्यक सहयोग करेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक तरूण नायक, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन सहित शान्ति समिति के सदस्य एवं संबंधित विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहें। शान्ति समिति के सदस्यों द्वारा बताया गया ईद-उलफितर दिनांक 16.06.2018 को मनाया जायेगा जिसमें ईदगाह में सुबह 9 बजे लगभग 2500 व्यक्ति नमाज अदा करेगें। यदि चॉद 15 जून को दिखता है तो 16 जून को अन्यथा 17 जून को त्यौहार मनाया जायेगा। कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देश दिए कि ईदगाह में टेन्ट लगाया जाये तथा मार्गो में चूना डलवाने, ईदगाह के आसपास नालियों की सफाई, रोड से ठेला हटवाने आदि की व्यवस्था मुख्य नगरपालिका अधिकारी सीधी द्वारा की जायेगी। ईदगाह के आसपास सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी एवं अनाधिकृत रूप से वाहन प्रवेश न करें इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन को सौपी गई। शान्ति समिति के सदस्यों द्वारा अवगत कराया गया कि सीधी शहर के अतिरिक्त ग्रामीण अंचलों में सेमरिया, मडवास चुरहट, सिहावल, हिनौती, हटवा, रामपुर नैकिन के ईदगाहों में नमाज पढ़ी जायेगी। कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देशित किया कि सभी उपखण्ड अधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में समुचित शान्ति व्यवस्था बनाये रखेगें। रथ यात्रा का आयोजन दिनांक 14 जुलाई 2018 को प्रस्तावित है। श्री कुमार ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि रथ यात्रा के दौरान साफ-सफाई मार्गो में चूना डलवाने, यातायात को नियंत्रित करने एवं शांति व्यवस्था को नियंत्रण में रखना सुनिश्चित करेगें।