enewsmp.com
Home सीधी दर्पण खण्ड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन रामपुर नैकिन में सम्पन्न

खण्ड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन रामपुर नैकिन में सम्पन्न

सीधी(ईन्यूज एमपी)विकास खण्ड रामपुर नैकिन में दिनांक 06.06.2018 को आयोजित खण्ड स्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया। खण्डस्तरीय स्वरोजगार सम्मेलन की अध्यक्षता रामसुन्दर पटेल उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रामपुर नैकिन द्वारा की गई। श्री पटैल ने उपस्थित युवाओं को स्वरोजगार अपनाने के लिए शासन की योजनाओं का लाभ उठाने का आवाह्न किया।
कार्यक्रम में प्रभात मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद रामपुर नैकिन द्वारा भी शासन की स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेने के लिए युवक/युवतियों को प्रेरित किया गया, साथ ही असंगठित मजदूरों के पंजीयन के लाभ से भी अवगत कराया। डी.एस. यादव प्रबंधक जिला ब्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी द्वारा सम्मेलन के उद्देश्य एवं विभाग में संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना, प्रधानमंत्री रोजगार योजना से लाभान्वित होने के लिए युवाओं को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में ए.एस. शुक्ला मुख्य कार्यपालन अधिकारी अन्त्यावसायी सिद्दिकी प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग, गौतम निरीक्षक पिछडा वर्ग विभाग, परिहार मण्डल संयोजक आदिवासी विकास विभाग, पटेल सहायक संचालक मत्स्य विभाग एवं देवेश मिश्रा संमन्वयक आजीविका मिशन द्वारा भी अपने-अपने विभागो से संबधित योजनाओं की जानकारी दी।
स्वरोजगार योजनाओं में बैंक शाखाओं से ऋण संबधी आ रही कठिनाइओं एवं उनके निराकरण के सम्बध मेंएन.सी शर्मा जिला अग्रणी बैकं प्रबंधक द्वारा जानकारी दी गई। सम्मेलन में जिला ब्यापार एवं उद्योग केन्द्र, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, आदिवासी विकास विभाग,एस.आर.एल.एम. एवं अन्य विभागो द्वारा स्टाल लगाये गये। श्री पांडेय ब्लाक प्रबंधक मध्य प्रदेश राज्य आजीविका मिशन रामपुर नैकिन द्वारा सम्मेलन में उपस्थित अतिथियों का आभार प्रकट किया गया।

Share:

Leave a Comment