enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नगर परिषद चुरहट के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न

नगर परिषद चुरहट के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न

सीधी(ईन्यूज एमपी)- कलेक्ट्रेट सभागार में नगर परिषद चुरहट के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही कलेक्टर दिलीप कुमार, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन एवं नगर परिषद चुरहट के जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। मध्यप्रदेश नगर पालिका अधिनियम (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए वार्डों का आरक्षण) नियम 1994 के प्रावधान अनुसार समस्त कार्यवाहियों को पूर्ण किया गया।
अनुसूचित जाति के लिए वार्ड क्रमांक 14 रावसागर वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 05 वाणसागर वार्ड को आरक्षित किया गया जिनमें से वार्ड क्रमांक 14 को अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड क्रमांक 02 इंदिरा गांधी वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 4 मौलाना आजाद वार्ड को आरक्षित किया गया जिनमें से वार्ड क्रमांक 02 को अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड क्रमांक 01 राजेन्द्र वार्ड, वार्ड क्रमांक 03 शिवराज बहादुर वार्ड, वार्ड क्रमांक 12 अर्जुन वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 15 सोनभद्र वार्ड को आरक्षित किया गया है जिनमें से वार्ड क्रमांक 01 एवं वार्ड क्रमांक 03 को अन्य पिछड़ा वर्ग की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। अनारक्षित वार्ड वार्ड क्रमांक 06 राजीव वार्ड, वार्ड क्रमांक 07 सुभाष वार्ड, वार्ड क्रमांक 08 भगत सिंह वार्ड, वार्ड क्रमांक 09 सरदार पटेल वार्ड वार्ड क्रमांक 10 नेहरू वार्ड, वार्ड क्रमांक 11 गांधी वार्ड एवं वार्ड क्रमांक 13 अम्बेडकर वार्ड में से वार्ड क्रमांक 06,07,09 एवं 11 को महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है।

Share:

Leave a Comment