रामपुर नैकिन(ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक तरुण नायक के पदभार संभालते ही सीधी पुलिस द्वारा अवैध उत्खनन पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर संपूण जिले में अवैध उत्खनन पर लगाम लगाई गई जा रही है किन्तु इस अभियान के चलते अन्य पुलिस के मूल कार्य अपराध नियंत्रण अन्वेषण आदि प्रभावित होने से इस बाबत शाशन के जिम्मेदार बिभागो से अवैध उत्खनन रोकने की अपेक्षा की गई किन्तु मूलतः इस बाबत शाशन द्वारा स्थापित विभाग जैसे खनिज , राजस्व, वन विभाग, सोन घड़ियाल, आदि के द्वारा कोई भी सार्थक प्रयाश नही किया गया जिसके चलते अवैध उत्खनन की शिकायत बढ़ने लगी फलस्वरूप पुलिस अधीक्षक एव्म अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रामपुर नैकिन पुलिस द्वारा जन भावनाओ को देखते हुए थाना प्रभारी रामपुरनैकिन नेहरू सिंह खंडाते द्वारा थाना रामपुरनैकिन अंतर्गत सोन नदी के चन्द्रेह गुज़रेड घाट जहाँ से अवैध रेत निकासी की शिकायत प्राप्त हो रही थी वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर उनसे निर्देश प्राप्त कर सोन नदी जाने वाले मार्गो में जेसीबी मशीन से गहरे गड्ढे खोदे जाकर खाईनुमा बना दिया गया हैं ताकि कोई भी वाहन सोन नदी तक जा ही न सके। आज दिनाँक 5 ,,06,18 को सोन नदी के गुज़रेड अकला , चन्द्रेह , पिपरहा शिकारगंज आदि घाटो में गहरी खाई खोदकर सभी रास्ते शील कर दिए गए हैं।पूर्व में भी पुलिस के ही प्रयाश से अवैध उत्खनन पर पूर्णता विराम लगाया गया था,तब सोन नदी जाने वाले रास्ते मे खाई नुमा गड्ढे जो पुलिस द्वारा खुदवाये गये थे ग्रामीणों ने पुलिस का विरोध भी करने लगे थे लोगो का मानना था कि पुलिस के द्वरा हम ग्रामीण के आवागवन को अबृद्ध नही करना चाहिए था अब एक वॉर फिर ग्रामीणों द्वारा आमजन के सम्बंध में बिरोध भी होगा खैर जनता जनार्दन यह मान लिया हैं हैं कि अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही भले ही पुलिस का मूल कार्य का हिस्सा न हो लेकिन पुलिस ही अवैध उत्खनन पर पूरी तरह लगाम लगा सकती हैं अन्य विभाग अवैध उत्खनन के विरुद्ध कार्यवाही की हिम्मत तक नही जुटा नही पा रहे हैं जबकी पुलिस अगर रेत की निकासी रोकने में लगी रहेगी तो पुलिस का जो मूल कार्य है बो प्रभावित तो जरूर होगा