enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी:विष्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प सूखानाला की सफाई के लिये किया श्रमदान....

सीधी:विष्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प सूखानाला की सफाई के लिये किया श्रमदान....

सीधी(ई न्यूज एमपी)- विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों ने विषेषकर बच्चांे और युवाओं ने पर्यावरण के संरक्षण का संकल्प लिया। विष्व पर्यावरण दिवस के अवसर जन जागृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सुबह 7 बजे पूजा पार्क से जन जागृति रैली निकाली गयी जो सम्राट चैक होते हुए सर्किट हाउस तथा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मध्य बहने वाले सूखे नाले पर पहुॅच कर उसकी सफाई के लिए श्रमदान किया गया।
श्रमदान में कलेक्टर दिलीप कुमार, वन मण्डलाधिकारी बृजेन्द्र झा, सहित अधिकारियों कर्मचारियों, जन अभियान परिषद के वालेन्टियर्स, युवाओं, बच्चों एवं जागरूक नागरिकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर होम गार्ड के प्रांगड़ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाॅ लोगों ने संकल्प लिया कि वे प्लास्टिक का न्यूनतम उपयोग करेंगे तथा पर्यावरण को संरक्षित करने के लिये हर संभव प्रयास करेंगे।
कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि हमें पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने घर से ही प्रयास करना शुरू करना होगा। छोटे-छोटे प्रयासों से सफलता प्राप्त की जा सकती है। हमें प्लास्टिक एवं उनसे बनी वस्तुओं का न्यूनतम उपयोग करना चाहिए तथा उनका सही तरीके से निष्पादन किया जाना आवष्यक है।
वनमण्डाधिकारी श्री झा ने कहा कि प्लास्टिक और पालीथीन के प्रयोग से पर्यावरण को बहुत क्षति हो रही है। इसका सर्वाधिक दुष्प्रभाव जानवरों में हो रहा है। वन्य प्राणियांे की कई प्रजातियां प्रदूषण के कारण विलुप्त हो रही है। हमें सामूहिक प्रयास कर इस अमूल्य धरोहर को बचाना होगा।
समाज सेवी डा.ॅ राजेष मिश्रा ने प्रदूषण के कारण फैल रही बीमारियों के विषय में लोगों को सचेत करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिये स्वच्छ पर्यावरण आवष्यक है।
इस अवसर पर जिला स्तर पर आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

Share:

Leave a Comment