सीधी(ईन्यूज एमपी)-संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा प्रत्येक वर्ष 5 जून को विष्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है । इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम द्वारा भारत को विष्व होस्ट कन्ट्री के रूप में घोषित किया गया है । इस वर्ष की थीम ठमंज ज्ीम च्संेजपब च्वससनजपवद है । प्लास्टिक और पाॅलीथीन के बढ़ते उपयोग और उसके बाद उचित निष्पादन के अभाव में पर्यावरणीय समस्याएं परिलक्षित हो रही है । दैनिक कार्यो में पाॅलीथीन या प्लास्टिक के उपयोग को नियंत्रित करने एवं इसके अविवेकपूर्ण उपयोग को हतोत्साहित करने के उद्देष्य से जिला स्तर पर 05 जून 2018 को जन जागृति कार्यक्रम आयोजित किया गया है । कलेक्टर दिलीप कुमार ने जिले के जनप्रतिनिधियो, मीडिया, स्थानीय व्यवसायियों, सामाजिक संगठनों, समस्त विभागों के अधिकारियों/कर्मचारियों, आम नागरिकों, षिक्षण संस्थाओं तथा छात्र-छात्राओं से अपील की है कि व्यापक जन जागृति के उद्देष्य से आयोजित जिला स्तरीय कार्यकम दिनांक 05 जून 2018 में प्रातः 5.00 बजे स्थानीय पूजा पार्क में एकत्रित होने का कष्ट करें । प्रातः 5.00 बजे पूजा पार्क सीधी से जन जागृति रैली निकाली जायेगी । रैली पूजा पार्क से प्रारंभ होकर सर्किट हाउस व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मध्य बहने वाले सूखा नाले में सफाई अभियान में भाग लेगी तथा सफाई उपरांत रैली वापस मानस भवन सीधी पहुंचेगी तथा वहां पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम आयोजित होगा व विष्व पर्यावरण दिवस की इस थीम पर जिला स्तर पर आयोजित निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा ।