सीधी(ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान 10 जून को जबलपुर में कृषक समृद्धि योजनांतर्गत किसान महा-सम्मेलन में रबी विपणन वर्ष 2018-19 के गेहूॅ, चना, मसूर और सरसों उत्पादक किसानों के बैंक खातों में आरटीजीएस/एनएफटी से प्रोत्साहन राषि सीधे ट्रांसफर करेंगे। इसी दिन प्रदेष के विकासखण्ड मुख्यालयों पर भी किसान सम्मेलन आयोजित होंगे सम्मेलन में प्रातः 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कृषक संगोष्ठियाॅ भी आयोजित की जायेंगी। संगोष्ठियों में कृषि वैज्ञानिक किसानों को कृषि आधुनिक तकनीकों से अवगत करायेंगे। श्री कुमार ने निर्देष दिए कि जबलपुर में हो रहे किसान महा-सम्मेलन का सीधी प्रसारण विकासखण्ड स्तर पर होने वाले सम्मेलनों में एल.ई.डी. टी.वी. के माध्यम से दिखाया जाना सुनिष्चित करें। सम्मेलन में किसानों को स्वाइल हेल्थ कार्ड, फसल-चक्र में परिवर्तन, नवीन उन्नत बीज, अंतवर्ती फसल, उद्यानिकी फसलों को बढ़ावा, खेतों की मेड़ों पर वृक्षारोपण, जैविक खेती के साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कस्टम हायरिंग और कस्टम प्रोसेसिंग, पषुपालन, मछली पालन को बढ़ावा देने की योजना के साथ मुख्यमंत्री कृषक युवा उद्यमी योजना की विस्तृत जानकारी प्रदान करें। सम्मेलन स्थल पर कृषि उपलब्धि और कृषि की आधुनिक तकनीकों पर केंन्द्रित प्रदर्षनी लगाया जाना सुनिष्चित करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अवि प्रसाद आई ए एस, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। रीवा में रोजगार मेला 14 जून को - कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि म.प्र. टूरिज्म बोर्ड भोपाल एवं पर्यटन एवं सत्कार कौषल काउन्सिल नई दिल्ली द्वारा रीवा संभाग एवं उसके समीपस्थ जिले के लिये स्थानीय प्रषासन के संयुक्त तत्वाधान में आगामी दिनांक 14 जून 2018 को रीवा में पर्यटन क्षेत्र में प्रदेष के युवाओं को रोजगार अवसर उपलब्ध कराने के लिए वृृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले के आयोजन का उद्देष्य है कि देष के प्रसिद्ध सत्कार एवं पर्यटन उद्योग संस्थाओं को एवं बेरोजगार युवकों के रोजगार के लिए एक व्यवस्थित मंच प्रदान करना है। ताकि पर्यटन उद्योग की प्रतिष्ठित संस्थाएं एवं प्रदेष के युवा दोनों के लिये समान रूप से लाभदायक हो सके। कलेक्टर श्री कुमार ने संजय टाइगर रिजर्व, तकनीकी कौषल विभाग, जनजातीय कार्य विभाग, अजीविका मिषन के अधिकारियों को मेले के प्रचार-प्रसार के साथ बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देष दिए हैं। सौर ऊर्जा संयंत्रो को सुधारें - कलेक्टर श्री कुमार ने निर्देष दिए है कि सभी जिला अधिकारी उनके कार्यक्षेत्र में लगे सौर ऊर्जा संयंत्रों की जानकारी जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी को उपलब्ध करायें तथा जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी सभी खराब संयंत्रों को ठीक कराने की कार्यवाही कराना सुनिष्चित करें। शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में संतुष्टिकारक निराकरण दर्ज करें- श्री कुमार ने निर्देष दिए कि जन सुनवाई, समाधान एवं सी.एम. हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का निर्धारित समय-सीमा में संतुष्टिकारक निराकरण दर्ज कर शिकायतों को विलोपित करायें। श्री कुमार ने निर्देष दिए कि षिकायतों को एल1 तथा एल2 स्तर पर ही निराकरण करना सुनिष्चित करें। जो षिकायतें एल4 स्तर पर पहुॅच गयी है उनका संतुष्टिकारक निराकरण दर्ज कर वरिष्ठ अधिकारियों से विलोपित कराये तथा उसकी एक प्रति कलेक्टर कार्यालय को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। 300 दिवस से अधिक लंबित षिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिष्चित करें।