enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बकरी पालन से बदली रजमंती पनिका की जिंदगी,सफलता की कहानी.....

बकरी पालन से बदली रजमंती पनिका की जिंदगी,सफलता की कहानी.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिला सीधी अंतर्गत ग्राम तिलवारी की रजमंती पनिका पति राजबहोर पनिका की जिन्दगी बहुत मुश्किल एवं छोटी-छोटी आवश्यकताओ के लिये अथक प्रयास करने के बाद भी पूरी न होने वाली थी, क्योंकि आय का कोई व्यवस्थित साधन नही था। इसी दौरान आजीविका मिशन द्वारा उनके ग्राम में स्व-सहायता समूह के बारे में महिलाओ को जानकारी दी गई, जानकारी होने पर रजमंती लक्ष्मी स्व सहायता समूह की अध्यक्ष के रूप में जुड़ गई।
समूह से जुड़ने के उपरान्त छोटी-छोटी बचत करना सीखा एवं 11 सूत्र के माध्यम से बहुआयामी जानकारी प्राप्त की। साथ-साथ छोटे-छोटे जरूरतो को समूह से ही पैसा लेकर पूरी की एवं समय पर पैसा वापस किया। समूह से आर.एफ./सी.आई.एफ. की राशि 50 हजार रूपये (3 से 4 बार में) लेकर बकरी पालन का काम (04 से 06 बकरी) शुरू किया, साथ ही कृषि संबंधी उन्नत तकनीक की जानकारी प्राप्त कर उपलब्ध जमीन पर खेती करना प्रारम्भ किया। आज रजमन्ती के पास 32 बकरियां है जिनके बच्चो को समय≤ पर बेंचकर आमदनी प्राप्त कर रही है।
बकरी पालन एवं कृषि से आज रजमंती की आमदनी 10 से 12 हजार रूपये प्रतिमाह हो गयी है और वह लखपति क्लब में शामिल हो गयी है। रजमंती पनिका के लिए यह सब किसी सपने से कम नही है । वे कहती हैं कि उनका यह सपना साकार हुआ है तो आजीविका मिशन के कारण जिसने उनको जीने की एक नई राह दिखाई है।

Share:

Leave a Comment