सीधी (ईन्यूज एमपी)-किसान आंदोलन के मद्देनज़र आज पुलिस लाइन सीधी में पुलिस अधीक्षक तरुण नायक तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा की उपस्थिति में जिला पुलिस द्वारा बलवा परेड का अभ्यास किया गया ए जिसमें जिला पुलिस बल सीधी तथा बाहर से आए हुए विशेष सशस्त्र बल के क़रीब 50 अधिकारी तथा 400 जवान भाग लिए तथा फूल ड्रेस बलवा परेड रिहर्सल की गई। पुलिस अधीक्षक तरुण नायक ने कहा है कि जिला सीधी में शांति व्यवस्था क़ायम करने हेतु हम लगातार तत्पर है तथा कोई भी व्यक्ति यदि क़ानून अपने हाथ में लेने का प्रयास करेगा उसके ख़िलाफ़ सख़्त वैधानिक कार्रवाई की जावेगीद्य श्री नायक ने आम जनता से अपील की हैं कि कोई भी धरना या प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से करें तथा अपनी माँग शांतिपूर्ण ढंग से प्रशासन के समक्ष रखे तथा क़ानून व्यवस्था बनाए रखने में सीधी पुलिस का सहयोग करें । जिला दंडाधिकारी सीधी दिलीप कुमार द्वारा दिनांक 1 जून से 10 जून 2018 तक पूरे प्रदेश में किसानों द्वारा आंदोलन किए जाने की आशंका के दृष्टिगत कतिपय व्यक्तियों एसमूहों एवं संगठनों के द्वारा आम सभाओं तथा रैली निकालने के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा गड़बड़ी फैलाने की आशंका को देखते हुए जिला सीधी के सम्पूर्ण सीमा में धारा 144 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी की गई है ताकि पुलिस प्रशासन को शांति एवं क़ानून व्यवस्था बनाए रखने में सीधी की जनता का सहयोग मिल सके ।