enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर ने खरीफ के लिए डबल लाॅक केन्द्रों में अग्रिम उर्वरक भण्डारण कराने के दिए निर्देष.....

कलेक्टर ने खरीफ के लिए डबल लाॅक केन्द्रों में अग्रिम उर्वरक भण्डारण कराने के दिए निर्देष.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर दिलीप कुमार ने खरीफ के लिए डबल लाॅक केन्द्रों में अग्रिम उर्वरक भण्डारण करने एवं जिले के प्रत्येक समिति में 5 टन यूरिया एवं 5 टन डी.ए.पी. शीघ्र भण्डारित करने के निर्देष कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के विभागीय योजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक में दिए है।
बैठक में के.के. पाण्डेय उप संचालक कृषि, डाॅ. एम.पी. गौतम उप संचालक पषु चिकित्सा, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय मुख्य कार्यपालन अधिकारी सी.सी.बी., दीप्ती वनवासी सहायक पंजीयक सहकारिता एवं उमाषंकर अग्निहोत्री मण्डी सचिव सीधी उपस्थित रहें।
बैठक में उप संचालक कृषि द्वारा बताया गया कि पूर्व में आयुक्त रीवा द्वारा स्वीट कार्न, मक्का की बोनी के निर्देष दिये गये है, किन्तु उक्त मक्का बीज काफी मंहगा होने एवं बाजार में उपलब्ध न होने के कारण कृषक रूचि नहीं ले रहे है। कलेक्टर श्री कुमार ने प्रत्येक विकासखण्ड में एक-एक प्रदर्षन आयोजित करने के प्रयास करने के लिए निर्देष दिए। उद्यान विभाग की समीक्षा में प्याज भण्डार गृह लक्ष्य अनुसार बनाये जाने के निर्देष दिये गये। 200 मछुआ क्रेडिट कार्ड शीघ्र बनाये जाने के लिए सी.ई.ओ. सी.सी.बी. सीधी को निर्देष दिये गये।
कलेक्टर श्री कुमार ने समितियों के माध्यम से उपार्जित गेंहू का शीघ्र भण्डार गृह में भण्डारण एवं मण्डी द्वारा खरीदी गयी चना, मसूर एवं सरसो का गुणवत्ता परीक्षण कराया जाकर भण्डारण की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए हैं।

Share:

Leave a Comment