सीधी(ईन्यूज एमपी)-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.व्ही.बी. सिंह बाघेल ने जानकारी देकर बताया है कि सीधी जिले में संक्रामक बीमारी एवं महामारी के नियंत्रण के लिए जिले में काम्बैक्ट टीम का गठन किया गया है । जिले में समस्या मूलक ग्राम में बीमारी/महामारी की सूचना मिलने पर जिला कम्बैक्ट टीम बीमारी की रोकथाम करेगी विषेष परिस्थितियों में जिला कम्बैक्ट टीम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायेगी। डाॅ. सिंह ने बताया कि टीम में डाॅ. अनुराग सिंह चिकित्सा अधिकारी पीएचसी बंजारी मो. न. 9644887285, पी.एलीकोण्डा रेड्डी प्रभारी एपिडमियोलाॅजिस्ट मो.नं. 8770222494, संतोष श्रीवास्तव स्थानीय कार्यालय पर्यवेक्षक मो.नं. 9893827019, नागेन्द्र तिवारी स्थानीय कार्यालय सुपरियर फील्ड वर्कर मो.नं. 9893142944, रामनिहोर साकेत उपस्वास्थ केन्द्र खिरखोरी एमपीडब्ल्यू मो.नं. 8839507138 और सकील अहमद जिला क्षय केन्द्र एल.टी. मो.नं. 9630176363 सदस्य है। डाॅ. सिंह ने कहा कि जिले में मौसमी बीमारी के कारण संक्रामक बीमारियाॅ एंव महामारी फैलने की संभावना अधिक बढ़ जाती है, अतः विभिन्न संक्रामक रोग एवं महामारी की घटनाओं की रोकथाम एवं नियंत्रण की कार्यवाही यदि सतत् की जावे तो निष्चित ही इन बीमारियों एवं महामारियों पर नियंत्रण किया जा सकता है।