सीधी (ईन्यूज एमपी)-विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई 2018 के अवसर पर स्थानीय पूजा पार्क में विषाल मानव श्रृंखला का निर्माण करते हुए लोगों ने समाज को नषा मुक्ति करने का संकल्प लिया। उक्त कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग एवं अखिल विष्व गायत्री परिवार के संयुक्त तत्वाधान में मनाया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायक केदार नाथ शुक्ल ने कहा कि नषे का मार्ग दुख का मार्ग है। इससे आपके साथ-साथ आपके परिवार और समाज को भी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे नषे की प्रवृत्ति को त्यागते हुए एक स्वस्थ समाज और देष के निर्माण में योगदान करें। उन्होने कहा कि महिलाओं का समाज में विषेष स्थान है। कई जगहों पर महिलाओं ने नषामुक्ति अभियान में बेहतर काम किया है। महिलाएं नषे की रोकथाम में सर्वाधिक सक्षमता से कार्य कर सकती हैं। मानव श्रृंखला बनाने के उपरांत विद्यालयीन छात्र छात्राओं, युवाओं, गायत्री परिवार के सदस्यों, नागरिकों एवं शासकीय अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी जो पूजा पार्क से गांधी चैराहा, कोतवाली होते हुए सम्राट चैराहा से मानस भावन में समाप्त हुयी। इसके उपरान्त मानस भवन में संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें गायत्री परिवार के सदस्यों एवं अधिकारियों के द्वारा तंबाकू सेवन से होने वाले शारीरिक एवं सामाजिक क्षतियों के विषय में बताया गया। उन्होंने बताया कि तम्बाकू सेवन अत्यंत घातक नषा है। इसमें निकोटिन नाम का कातिल जहर होता है। तम्बाकू के व्यसनी कैंसर, टी.वी. जैसे जानलेवा रोगों से ग्रस्त हो जाते है। तम्बाकू खाने वाले अत्यंत तमोगुणी, उग्र स्वभाव के हो जाने से क्रोधी, चिड़चिड़े व झगड़ालू बन जाते है। कैंसर से मरने वालों में सिंगरेट पीने वालों की संख्या, न पीने वालों से 27 गुना होती है। हर पांच व्यक्तियों की मृत्यु में एक की मृत्यु का कारण तम्बाकू है। सिंगरेट, बीड़ी पीने से 25 प्रतिषत ह्दयाघात्, 30 प्रतिषत कैंसर तथा 25 प्रतिषत अस्थमा आदि रोग होते है। धूम्रपान ने करने वालों की तुलना में धूम्रपान करने वालों में 20 गुना अधिक फेफडे़ का कैंसर होता है और विष्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2020 तक 50 करोड़ व्यक्ति तम्बाकू सेवन के कारण कैंसरग्रस्त हो जाएंगे। कार्यक्रम में कलेक्टर दिलीप कुमार, अपर कलेक्टर डी.पी. वर्मन, उपसंचालक सामाजिक न्याय एंव निःषक्तजन कल्याण विभाग माला त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकान्त शर्मा, सहित गायत्री परिवार के सदस्य, युवाषक्ति, बालषक्ति एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। इसी प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन सभी विकासखण्ड मुख्यालयों में भी किया गया।