सीधी(ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर दिलीप कुमार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सीधी के निर्देश पर परियोजना अधिकारी डॉ एस एन मिश्रा द्वारा इस वर्ष के प्रथम सुपोषण अभियान का शुभारंभ किया गया। सुपोषण अभियान में अति कम वज़न के बच्चों की संख्या को देखते हुए एकीकृत बाल विकास परियोजना सीधी-1 में 11 सेक्टरों पर अति कम वज़न के बच्चों को सुपोषित करने के लिए उनकी माताओं को समझाइश दी गई। सुपोषण अभियान अंतर्गत 12 दिवसीय कैंप लगाने के पूर्व प्रत्येक बच्चे का वज़न कर ग्रोथ चार्ट में इंट्री की गई। अति कम वज़न के लिए बच्चों की माताओं को स्वच्छता एवं पौष्टिक आहारों से युक्त भोजन बनाने के तरीक़ों को भी सिखाया बताया गया। सुपोषण अभियान के अंतर्गत ग्राम की कार्ययोजना तैयार कर ग्राम के समस्त हितग्राहियों एवं पोषण मित्र के साथ ग्राम का नक़्शा तैयार किया गया है। सुपोषण अभियान के अंतर्गत सुपरवाइज़र विद्या सिंह, आशा तिवारी, सुनीता गुप्ता, रचना पटले, प्रीति बोगचे, मीनाक्षी चौहान, बबिता बघेल एवं ई सी सी ब्लॉक समन्वयक अर्चना पांडे ने भी उपस्थित महिलाओं को उचित पोषण के विषय में जानकारियां उपलब्ध कराई।