सीधी (ईन्यूज एमपी)-उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास शैलेन्द्र सिंह ने कार्यालय उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास न्यायालय में पंजीकृत प्रकरणों में दर्ज भूमियों एवं इनके भूमिस्वामियों द्वारा नगरीय क्षेत्र के अन्तर्गत सक्षम प्राधिकारी से अनुज्ञा या अनुमति प्राप्त किये बिना भूमियों का क्रय-विक्रय किये जाने के कारण इन वर्णित भूमियों की रजिस्ट्री, नामांतरण, हस्तांतरण आदि पर रोक लगायी है। श्री सिंह ने आदेष जारी कर ग्राम पटौहा के विवेक कुमार सिंह के आराजी क्र. 10/1/मि-1 के 0.314 हे. का अंष रकबा 1400 वर्गफिट एवं 9/1/2/25 के 0.100 हे. का अंष रकबा 600 वर्गफिट, बेलहा की मनीषा द्विवेदी के आराजी क्र. 10/1/मि-1 के 0.314 हे. का अंष रकबा 600 वर्गफिट एवं 9/1/2/25 के 0.100 हे. का अंष रकबा 400 वर्गफिट, छुहिया की प्रभा मिश्रा एवं विन्ध्यवासिनी के आराजी क्र. 10/1/मि-1 के 0.314 हे. का अंष रकबा 1500 वर्गफिट, गोडाही की मंजू कुषवाहा के आराजी क्र. 10/1/मि-1 के 0.314 हे. का अंष रकबा 870 वर्गफिट, कमर्जी के संजय कुमार तिवारी के आराजी क्र. 10/1/मि-1 के 0.314 हे. का अंष रकबा 600 वर्गफिट, एवं आराजी क्र. 10/1/2/25 के 0.100 हे. का अंष रकबा 400 वर्गफिट, सलैया के रमाषंकर तिवारी के आराजी क्र. 10/1/मि-1 के 0.314 हे. का अंष रकबा 1250 वर्गफिट, कोतर कला की प्रमिला सिंह की आराजी क्र. 10/1/मि-1 के 0.314 हे. का अंष रकबा 1440 वर्गफिट, कमर्जी के अरूणेन्द्र सिंह के आराजी क्र. 10/1/मि-1 के 0.314 हे. का अंष रकबा 599.9 वर्गफिट, बघौडी की सुषीला देवी के आराजी क्र. 10/1/मि-1 के 0.314 हे. का अंष रकबा 464 वर्गफिट, बघौडी के सुगनीदेवी की आराजी क्र. 10/1/मि-1 के 0.314 हे. का अंष रकबा 460 वर्गफिट, बघौडी के पुष्पराज पटेल के आराजी क्र. 10/1/मि-1 के 0.314 हे. का अंष रकबा 520 वर्गफिट, बघौडी की सुषमा देवी की आराजी क्र. 10/1/मि-1 के 0.314 हे. का अंष रकबा 468 वर्गफिट, कोतरकला दयावती, अकांक्षा, आषा, अनीषा एवं अमिता के आराजी क्र. 91/मि-2 के 9.642 हे. का अंष रकबा 0.132 हे., कुचवाही की आषा गुप्ता के आराजी क्र. 91/मि-2 के 9.642 हे. का अंष रकबा 0.022 हे., करौदीया उत्तर टोला के सौरभ सिंह एवं नावां. संर. के आराजी क्र. 91/मि-2 के 9.642 हे. का अंष रकबा 3600 वर्गफिट, कुचवाही के बसंत कुमार के के आराजी क्र. 91/मि-2 के 9.642 हे. का अंष रकबा 0.022 हे., कोतरकला के प्रदीप कुमार सिंह के आराजी क्र. 91/मि-2 के 9.642 हे. का अंष रकबा 3600 वर्गफिट, कोतरकला के गुलाम रसूल के आराजी क्र. 91/मि-2 के 9.642 हे. का अंष रकबा 1200 वर्गफिट, नेहरू नगर भोपाल के अब्दुल रईस के आराजी क्र. 91/मि-2 के 9.642 हे. का अंष रकबा 0.022 हे., एवं बघवारी के कौषल सिंह के आराजी क्र. 91/मि-2 के 9.642 हे. का अंष रकबा 0.022 हे., की रजिस्ट्री, नामान्तरण, हस्तान्तरण आदि पर रोक लगाई है।