सीधी (ईन्यूज एमपी)- विष्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर 31 मई 2018 को जिले में नषामुक्ति मानव श्रृंखला बनायी जायेगी। उक्ताषय की जानकारी कलेक्टर दिलीप कुमार ने दी है। श्री कुमार ने बताया कि 31 मई को स्थानीय पूजा पार्क में प्रातः 6.30 बजे सभी अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं आम जन एकत्रित होकर मानव श्रृंखला बनायेंगे। उसके पष्चात् नषामुक्ति के लिए प्रभातफेरी निकाली जायेगी जो पूजा पार्क से गांधी चैराहा, कोतवाली होते हुए सम्राट चैराहा से मानस भावन में समाप्त होगी। प्रभातफेरी के बाद मानस भवन में संगोष्ठी एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। श्री कुमार ने बताया कि जनपद पंचायत रामपुर नैकिन, सिहावल, मझौली और कुसमी का कार्यक्रम अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) की अध्यक्षता में किया जायेगा। कलेक्टर श्री कुमार ने आम नागरिकों से विष्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर नषामुक्ति मानव श्रृंखला बनाये जाने संबंधी कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है।