सीधी ( ईन्यूज एमपी ) जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीधी द्वारा पूजा पार्क में कल आयोजित किसान सम्मेलन के दौरान अतिथियों के बोल से बैंक के आलाधिकारी हैरान हो गये । किसान हितैशी राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह , भाजपा विधायक द्वय केदारनाथ शुक्ल और कुंअर सिंह टेकाम के मिले जुले वयान एक बार फिर कापरेटिव बैंक को कटघरे में खड़ा कर दिया है । पूर्व से अपने कारगुजारियों के लिये चर्चित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक में किसानों के नाम फर्जी ऋण वितरण मामले पर भड़के मुख्य अतिथि भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल ने कलेक्टर दिलीप कुमार से कहा कि फर्जीवाड़े की जांच होनी चाहिये । उधर कुंअर सिंह टेकाम भी फोल्डर के आंकडें देख चौक गये और सीईओ ज्ञानेंद्र पाण्डेय को हिदायत देते हुये कहा कि उन सभी13000 किसानों को सूचित करें ताकि मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना का लाभ मिल सके । भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल ने बैंक की अव्यवस्थाओं को दूरस्थ करने में तिकड़ी की जमकर तारीफ करने में कोई कोर कसर नही छोड़ी , तिकड़ी में पहला श्रेय प्रशासक / कलेक्टर दिलीप कुमार दूसरे सीईओ ज्ञानेन्द्र पाण्डेय तीसरे सहकारी उपाउक्त दीप्ती वनवासी की भूमिका पर जमकर तारीफ की । लेकिन विधायक जी ने गड़े मुर्दे को उखाड़ कर एक बार फिर बैंक प्रवंधन को कटघरे में खड़ा कर दिया है । किसान सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे राज्यसभा सांसद व भाजपा के प्रदेश महामंत्री अजय प्रताप सिंह अपने नपे तुले बचनों से सरकार की किसान हितैषी योजनाओं से जंहा किसानों को अवगत कराया वंही बैंकिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने की हिदायत दी है । अब देखना होगा कि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक इन अतिथियों के बोल के बाद अपनी हरकतों से बाज आता है या नही ....?